उमरिया। बिरसिंहपुर पाली थाना में बीते दिन पकड़ाया एक आरोपी कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है, जिसके बाद थाने को सील कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक पाली थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ सहित अन्य धारा के एक आरोपी को बीते 10 अगस्त को पांच पुलिसकर्मी गिरफ्तार कर थाने लेकर आए थे, जिसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया था और उसका का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था, आज उसी आरोपी की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आने की जानकारी मिली तो थाने में हड़कंप की स्थिति बन गई.
थाना प्रभारी आरके धारिया ने इस बात की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों सहित स्वास्थ्य महकमा को दी, जिसके बाद थाने को सील कर दिया गया है. बताया गया है कि कथित आरोपी के संपर्क में आए सभी पुलिसकर्मियों सहित कुल 33 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के सैंपल लेना शुरू कर दिया है. नगर निरीक्षक आरके धारिया ने थाने को सैनेटाइज कराने के लिए नगर पालिका को सूचना दे दी है.