उमरिया/इंदौर। उमरिया जिला वनों से आच्छादित जिला है. जहां वन ही वन आसपास के क्षेत्र में नजर आते हैं. यहां अवैध लकड़ी का व्यापार जोरों पर है. एक घर से बड़े स्तर अवैध लकड़ी जब्त की गई है. आरोपी फरार बताया जा रहा है. उमरिया परियोजना मंडल के परियोजना परिक्षेत्र हर्रवाह के अधिकारी और स्टाफ ने ग्राम बरौदा के नरेंद्र झरिया के यहां पर छापा मारा. तलाशी में घर में चौखट और घर की बाड़ी में लकड़ी रखी हुई मिली. जिसे अधिकारियों ने जब्त किया है.
मुखबिर की सूचना पर छापा : परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी हरर्वाह के अतुल वाजपेयी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सर्च वारंट लेकर सर्चिंग की गई. जिसमें बाड़ी में लकड़ी जब्त हुई है. मामले की जांच की जा रही है. लकड़ी वन और राजस्व क्षेत्र से काटी गई है. आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है. बता दें कि उमरिया जिले में व्यापक स्तर अवैध लकड़ी का काम होता है. समय-समय पर कार्रवाई की जाती है लेकिन फिर भी लोग इस अवैध काम में लगे हुए हैं.
ALSO READ: |
दो युवक गिरफ्तार : इंदौर में सोशल मीडिया पर लाइक और सब्सक्राइबर बढ़ाने के उद्देश्य से धारदार हथियार के साथ गाना अपलोड करने वाले दो भाइयों पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की है. दोनों भाइयों को पकड़ा गया है. मामला जूनी इंदौर थाना क्षेत्र का है. दो भाइयों ने अपने ही घर के कमरे में धारदार तलवार लहराते हुए एक वीडियो बनवाया और फिर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. पकड़े गए दोनों युवकों के नाम बिट्टू और अशराद हैं. राजेश दंडोतिया, एडिशनल डीसीपी का कहना है कि दोनों से पूछताछ की जा रही है.