उमरिया। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी भी ताल ठोक रही है. उमरिया जिले की मानपुर विधानसभा क्षेत्र से एक ऐसा ही एक नाम गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से राधेश्याम काकोडिया का सामने आया है. जिन्हें गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने अपना अधिकृत उम्मीदवार बनाया है. दरअसल, बीते दिनों उमरिया जिला मुख्यालय के रानी दुर्गावती चौक में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदर्शन के दौरान भारी हिंसा हुई थी. इस घटना में पुलिस अधिकारियों के साथ कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए थे.
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कई नेता जेल में : इस मामले में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेता राधे श्याम ककोड़िया सहित लगभग 42 प्रदर्शनकारीयों के खिलाफ गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज किया गया था. पुलिस ने राधेश्याम काकोड़िया सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किए जाने के बाद जेल भेज दिया था. अब राधेश्याम जेल में बंद हैं. इस दौरान गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा उन्हें अपना अधिकृत उम्मीदवार मानपुर विधानसभा क्षेत्र से बनाया है. मतलब साफ है कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा बनाए गए उम्मीदवार राधेश्याम काकोड़ियां अब जेल में बंद रहने के दौरान ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.
ये खबरें भी पढ़ें... |
प्रदर्शन के दौरान हुई थी हिंसा : बता दें कि उमरिया जिले के मानपुर विधानसभा क्षेत्र से गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी ने राधेश्याम ककोडिया को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया है. गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी द्वारा 26 सितंबर को प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री मीना सिंह द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में किये गए कार्यों को भ्रष्टाचार की श्रेणी में रखकर विरोध करते समय पुलिस से झड़प हुई थी, जिसमे पुलिसकर्मियों समेत बहुत से लोग घायल हुए थे, उसी मामले में राधेश्याम ककोडिया को जिला जेल उमरिया में निरुद्ध किया गया है.