ETV Bharat / state

बिरसिंहपुर में सजा माता बिरासिनी का दरबार, दर्शन करने भक्तों का लगा तांता

जिले के बिरसिंहपुर में अष्टमी पर्व पर माता बिरासिनी के दर्शन करने भक्तों का तांता लगा हुआ है.

माता बिरासिनी का दरबार
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 3:10 PM IST

Updated : Oct 6, 2019, 3:27 PM IST

उमरिया। जिले के पाली में स्थित विख्यात माता बिरासिनी के दरबार में अष्टमी का पावन पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. माता के दर्शन करने सुबह से ही भक्तों का तांता माता के मंदिर में लगा हुआ था. आज सुबह से ही माता के दर्शन करने दूर-दूर से भक्त आ रहे थे. इसके बाद मंदिर प्रांगण में कन्या भोजन का आयोजन किया गया.

माता बिरासिनी का दरबार


गौरतलब है कि शारदीय नवरात्रि में स्थापित जवारा कलश का विर्सजन भक्तों के जुलुस के साथ शहर के सगरा तालाब में किया जाता है.जिसके लिए 2 दिन पहले से भक्तों तैयारियां शुरु कर दी है. भक्तों में माता की आराधना को लेकर जबरदस्त उत्साह है. माता बिरासिनी के दरबार में विभिन्न आयोजनों में भक्त बढ़-चढ़ कर भाग लेते है

उमरिया। जिले के पाली में स्थित विख्यात माता बिरासिनी के दरबार में अष्टमी का पावन पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. माता के दर्शन करने सुबह से ही भक्तों का तांता माता के मंदिर में लगा हुआ था. आज सुबह से ही माता के दर्शन करने दूर-दूर से भक्त आ रहे थे. इसके बाद मंदिर प्रांगण में कन्या भोजन का आयोजन किया गया.

माता बिरासिनी का दरबार


गौरतलब है कि शारदीय नवरात्रि में स्थापित जवारा कलश का विर्सजन भक्तों के जुलुस के साथ शहर के सगरा तालाब में किया जाता है.जिसके लिए 2 दिन पहले से भक्तों तैयारियां शुरु कर दी है. भक्तों में माता की आराधना को लेकर जबरदस्त उत्साह है. माता बिरासिनी के दरबार में विभिन्न आयोजनों में भक्त बढ़-चढ़ कर भाग लेते है

Intro:माँ बिरासिनी के दरबार मे मनाई गई अष्टमी
Body:माँ बिरासिनी के दरबार मे मनाई गई अष्टमी

बिरसिंहपुर पाली

उमरिया जिले के पाली में स्थित विख्यात माता बिरासिनी के दरबार मे नवरात्र की अष्टमी मनाई गई। सुबह से मातारानी के दर्शन पूजन हवन के लिए स्थानीय भक्तो के अलावा दूर दूर से भारी संख्या में श्रद्धालुजन पहुँचे जो श्रद्धानुसार माँ की आराधना कर पुण्य लाभ लिया वही मन्दिर प्रांगण में कन्याभोज का कार्यक्रम भी किया गया। मानता रखने वाले भक्तो ने अपने बच्चों के नाक व कर्णछेदन भी कराया। गौरतलब है कि शारदेय नवरात्र पर्व में स्थापित जवारा ज्योति कलश का विसर्जन कल पूरे परम्परागत अनुसार मन्दिर प्रांगण से निकालकर नगर के भृमण उपरांत स्थानीय सगरा तालाब में किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि माता बिरासिनी के दरबार मे नवरात्र पर्व के दौरान विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किये जाते है जिसमे सभी भक्तजन बड़ी श्रद्धा भक्ति के साथ माता की आराधना करते है।

बाइट--1 गोपाल पण्डा 2 श्रद्धालु 3 श्रद्धालुConclusion:
Last Updated : Oct 6, 2019, 3:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.