उमरिया। जिले के पाली में स्थित विख्यात माता बिरासिनी के दरबार में अष्टमी का पावन पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. माता के दर्शन करने सुबह से ही भक्तों का तांता माता के मंदिर में लगा हुआ था. आज सुबह से ही माता के दर्शन करने दूर-दूर से भक्त आ रहे थे. इसके बाद मंदिर प्रांगण में कन्या भोजन का आयोजन किया गया.
गौरतलब है कि शारदीय नवरात्रि में स्थापित जवारा कलश का विर्सजन भक्तों के जुलुस के साथ शहर के सगरा तालाब में किया जाता है.जिसके लिए 2 दिन पहले से भक्तों तैयारियां शुरु कर दी है. भक्तों में माता की आराधना को लेकर जबरदस्त उत्साह है. माता बिरासिनी के दरबार में विभिन्न आयोजनों में भक्त बढ़-चढ़ कर भाग लेते है