उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत बिरहुलिया गांव में एक आदिवासी युवक ने अंधविश्वास के चलते अपने गले को रेतने का प्रयास किया. हादसे की जानकारी के बाद 108 एम्बुलेंस से घायल युवक को जिला अस्पताल लाया गया है. जहां युवक की हालत स्थिर बनी हुई है.
अंधविश्वास के चलते युवक ने रेता खुद का गला, इलाज जारी
उमरिया में एक आदिवासी युवक ने अंधविश्वास के चलते अपना गला रेतने का प्रयास किया. जिसके बाद अभी युवक की हालत स्थिर बनी हुई है.
उमरिया में अंधविश्वास के चलते युवक ने रेता खुद का गला
उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत बिरहुलिया गांव में एक आदिवासी युवक ने अंधविश्वास के चलते अपने गले को रेतने का प्रयास किया. हादसे की जानकारी के बाद 108 एम्बुलेंस से घायल युवक को जिला अस्पताल लाया गया है. जहां युवक की हालत स्थिर बनी हुई है.
Intro:Body:धार्मिक आस्था में डूबे युवक ने रेता गला,गम्भीर हालत में उपचार जारी,उमरिया जिले की घटना,चिकित्सको ने कहा हालत स्थिर
उमरिया
उमरिया कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम बिरहुलिया और मजमानी के बीच स्थित मां शारदा मंदिर के पास देवी माँ की भक्ति में ओतप्रोत एक आदिवासी युवक ने अपने गले को रेतने का प्रयास किया है,इस घटना में युवक गम्भीर बताया जा रहा है,हादसे की जानकारी के बाद 108 एम्बुलेंस से गम्भीर युवक को जिला अस्पताल लाया गया है,जहां उसका उपचार किया जा है।बताया जाता है कि गम्भीर युवक पप्पू बैगा उम्र 20 वर्ष निवासी बिरुहलिया क़ई दिनों से देवी माँ की भक्ति में ओतप्रोत था,सुबह ग्राम करौंदी मोहल्ला स्थित पहाड़ी में मौजूद शारदा मंदिर गया,वही तेज़ धार हथियार से अपने गले को रेत दिया परिजनों की माने तो पप्पू हमेशा पूजा पाठ मैं बहुत ज्यादा विश्वास करता था उसे खुद नहीं मालूम कि यह घटना कैसे घटी,सूत्र बताते है कि हादसे के बाद युवक पहाड़ी से नीचे आया,और वही लहूलुहान हालत में अचेत हो गया,स्थानीय ग्रामीणों की मदद से इसकी जानकारी लगी,जिसके बाद पुलिस एवम 108 की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां पर उसकी हालत स्थिर बनी हुई है
बाइट-डॉक्टर के सी सोनी
बाइट-घायल युवक की मां
Conclusion:
उमरिया
उमरिया कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम बिरहुलिया और मजमानी के बीच स्थित मां शारदा मंदिर के पास देवी माँ की भक्ति में ओतप्रोत एक आदिवासी युवक ने अपने गले को रेतने का प्रयास किया है,इस घटना में युवक गम्भीर बताया जा रहा है,हादसे की जानकारी के बाद 108 एम्बुलेंस से गम्भीर युवक को जिला अस्पताल लाया गया है,जहां उसका उपचार किया जा है।बताया जाता है कि गम्भीर युवक पप्पू बैगा उम्र 20 वर्ष निवासी बिरुहलिया क़ई दिनों से देवी माँ की भक्ति में ओतप्रोत था,सुबह ग्राम करौंदी मोहल्ला स्थित पहाड़ी में मौजूद शारदा मंदिर गया,वही तेज़ धार हथियार से अपने गले को रेत दिया परिजनों की माने तो पप्पू हमेशा पूजा पाठ मैं बहुत ज्यादा विश्वास करता था उसे खुद नहीं मालूम कि यह घटना कैसे घटी,सूत्र बताते है कि हादसे के बाद युवक पहाड़ी से नीचे आया,और वही लहूलुहान हालत में अचेत हो गया,स्थानीय ग्रामीणों की मदद से इसकी जानकारी लगी,जिसके बाद पुलिस एवम 108 की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां पर उसकी हालत स्थिर बनी हुई है
बाइट-डॉक्टर के सी सोनी
बाइट-घायल युवक की मां
Conclusion: