उमरिया| जिले के बिरसिंहपुर पाली में एक बार फिर अति कुपोषित बच्चा मिलने से स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी के अनुसार ये बच्चा पाली ब्लॉक के सलैया गांव का है. जिसकी उम्र 2 महीने है. इस बच्चे की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग ने बच्चे को इलाज के लिए एम्स भोपाल अस्पताल में भेजा है.
इस दौरान संभागीय संयुक्त संचालक महिला बाल विकास शहडोल, एसडीएम दीपक चौहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी उमरिया, परियोजना अधिकारी मोनिका सिन्हा, बीएमओ डॉक्टर व्ही के जैन और बीपीएम जियाउद्दीन खान मौजूद रहे. बता दें कि सरकार के द्वारा कुपोषण को खत्म करने के लिए लाखों प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन धरातल पर इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है.