उमरिया । मामला जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व परिक्षेत्र के खितौली रेंज का है, जहां बाघ के हमले से पति-पत्नी घायल हो गए. बाघ ने गढ़पुरी बैरियर के पास आर एफ 369 क्षेत्र में हमला किया. बाघ के हमले से गढ़पुरी निवासी राममिलन बैगा और युवकी की पत्नी मीराबाई बैगा घायल हो गए.
मामले की सूचना पर खितौली रेंजर एन.पी. कार्तिकेय और डिप्टी रेंजर गजराज सिंह सहित वाहन चालक ने घायल को उमरिया अस्पताल में भर्ती कराया. मामला के बाद दोनों पति-पत्नी को परि-क्षेत्राधिकारी ने मुआवजा के तौर पर 1-1 हजार की राशि दी है. फिलहाल वन विभाग के अधिकारियों ने इलाके में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.