उमरिया : जिले के बिरसिंहपुर पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पाली प्रोजेक्ट रहवासी कॉलोनी में स्थित आवास में 16 फरवरी की दोपहर एक अधेड़ की लाश लटकी हुई मिली. वही मृतक की पत्नी की लाश दूसरे कमरे में पुलिस ने बरामद की.
आए दिन पति-पत्नी में होते थे विवाद
जानकारी के मुताबिक मृतक महेश परिहार कालरी कर्मचारी था. पहली पत्नी के गुजर जाने के बाद महेश परिहार ने तेजेश्वरी परिहार के साथ विवाह किया था. बताया गया है कि मृतक महेश और उसकी पत्नी तेजेश्वरी के बीच बीते दिनों से आए दिन विवाद होते रहते थे.
धारदार हथियार से हमला कर हत्या, 15 बार किए गए वार
जांच में जुटी पुलिस
मृतक अपने पत्नी के साथ घर मे ही था. लेकिन पड़ोस में रहने वालों को जब दोपहर तक महेश परिहार के घर मे कोई सुगबुगाहट नही दिखाई दी तो लोगों ने इस बात की जानकारी बिरसिंहपुर पाली पुलिस को दी. जहां पुलिस ने मौके में पहुंचकर देखा तो दोनों मृत अवस्था मे मिले.
पुलिस ने इस बात की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी. जहां एफएसएल टीम की मौजूदगी में मौका पंचनामा कार्रवाई के बाद दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रथम दृष्टया पुलिस पारिवारिक कलह मौत की वजह नजर आ रही हैं. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.