उमरिया। कोरोना वायरस महामारी को लेकर शासन ने सभी गैस एजेंसियों को निर्देशित किया है कि वह उज्ज्वला योजना के तहत सभी हितग्राहियों को योजना से लाभान्वित कराएं जिसके फलस्वरूप उमरिया के बिरसिंहपुर पाली में निर्देश प्राप्ति के बाद लाभ देना शुरू कर दिया है.
बिरासिनी इंडेन गैस एजेंसी के संचालक दीपक सराफ ने बताया कि क्षेत्र के करीब 4 हजार हितग्राही इस योजना में शामिल हैं. जिसमें अब तक 208 उपभोक्ताओं को गैस का वितरण किया गया है. साथ ही आगामी दिनों में अन्य उपभोक्ताओं को भी लाभ प्रदान किया जाएगा.
गौरतलब है कि क्षेत्र में उज्ज्वला योजना के 4 हजार 8 उपभोक्ता हैं जिनके खाते में शासन ने पैसे भेज दिए हैं. गैस एजेंसी में यह बात भी सामने आई है कि यहां सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर संचालक के प्रयास तो जारी है लेकिन वाहनों के जमघट होने के कारण लोग परेशान होते हैं.