ETV Bharat / state

उमरिया: बाघों को बचाने के लिये बनाया जा रहा है टाइगर कॉरिडोर, बांधवगढ़ से होगी शुरुआत - umariya

बाघों को बचाने टाइगर रिजर्वों के बीच शुरू हुआ टाइगर कॉरीडोर, उजड़े वनों में पौधरोपण कर बनाया जायेगा जंगली गलियारा, बांधवगढ़ एवं संजय टाइगर रिजर्व को जोड़ने शुरू हुआ काम.

बांधवगढ़ में बनेगा टाइगर कॉरिडोर, देखें खास रिपोर्ट
author img

By

Published : Feb 23, 2019, 11:41 PM IST

उमरिया। दुनिया भर में बाघों के आस्तित्व को बचाए रखने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं, इसी कड़ी में भारत सरकार केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय देश के 51 टाइगर रिजर्व में टाइगर कॉरीडोर विकसित करने का काम कर रहा है, जिसकी शुरुआत मध्यप्रदेश के दो बड़े टाइगर रिजर्व बांधवगढ़ और संजय के बीच की गई है.

टाइगर कॉरीडोर के तहत बिगड़े वनों को सुधारकर और पौधरोपण कर वनों को सघन बनाने का काम किया जा रहा है, जिसके लिए शहडोल वन वृत्त के उत्तर-दक्षिण अनूपपुर और उमरिया वनमंडल को शामिल किया गया है. इस योजना की खास बात यह है कि टाइगर कॉरीडोर बनने से बाघों का आवागमन दूसरे वन क्षेत्रों में हो सकेगा और जीन एक्सचेंज से बाघों का अस्तित्व लंबे समय तक बचाया जा सकेगा. हालांकि इस पहल को लेकर वन्य जीव विशेषज्ञों ने बाघों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं.

आंकड़ों की बात करें तो वर्ष 2014 की गणना में देश में 2 हजार 226 बाघ थे, जिनमें से कुल 308 बाघ मध्यप्रदेश में मौजूद हैं. प्रदेश में टाइगर कॉरीडोर विकसित करने की पहल वन विभाग और कार्बेट फाउंडेशन की तरफ से की गई है. पार्क प्रबंधन का दावा है कि जंगलों के बीच बढ़ते मानव जनित समस्याओं के कारण वन्यजीवों का विचरण बाधित हुआ है टाइगर कॉरीडोर बनने से वन्यजीवों का विचरण क्षेत्र बढ़ेगा और उनके अस्तित्व को लंबे समय तक बचाए रखने में मदद मिलेगी.

undefined

बाघों का आवास बढ़ाने और अस्तित्व बचाने के लिये बांधवगढ़ से शुरू किया गया यह प्रयास कितना कारगर साबित होगा यह तो आने वाला समय बताएगा, लेकिन बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के लिए यह शुरुआत अच्छी मानी जा रही है, क्योंकि यहां बाघों का घनत्व दुनिया भर में सबसे ज्यादा है और प्रजनन की दर भी.

उमरिया। दुनिया भर में बाघों के आस्तित्व को बचाए रखने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं, इसी कड़ी में भारत सरकार केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय देश के 51 टाइगर रिजर्व में टाइगर कॉरीडोर विकसित करने का काम कर रहा है, जिसकी शुरुआत मध्यप्रदेश के दो बड़े टाइगर रिजर्व बांधवगढ़ और संजय के बीच की गई है.

टाइगर कॉरीडोर के तहत बिगड़े वनों को सुधारकर और पौधरोपण कर वनों को सघन बनाने का काम किया जा रहा है, जिसके लिए शहडोल वन वृत्त के उत्तर-दक्षिण अनूपपुर और उमरिया वनमंडल को शामिल किया गया है. इस योजना की खास बात यह है कि टाइगर कॉरीडोर बनने से बाघों का आवागमन दूसरे वन क्षेत्रों में हो सकेगा और जीन एक्सचेंज से बाघों का अस्तित्व लंबे समय तक बचाया जा सकेगा. हालांकि इस पहल को लेकर वन्य जीव विशेषज्ञों ने बाघों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं.

आंकड़ों की बात करें तो वर्ष 2014 की गणना में देश में 2 हजार 226 बाघ थे, जिनमें से कुल 308 बाघ मध्यप्रदेश में मौजूद हैं. प्रदेश में टाइगर कॉरीडोर विकसित करने की पहल वन विभाग और कार्बेट फाउंडेशन की तरफ से की गई है. पार्क प्रबंधन का दावा है कि जंगलों के बीच बढ़ते मानव जनित समस्याओं के कारण वन्यजीवों का विचरण बाधित हुआ है टाइगर कॉरीडोर बनने से वन्यजीवों का विचरण क्षेत्र बढ़ेगा और उनके अस्तित्व को लंबे समय तक बचाए रखने में मदद मिलेगी.

undefined

बाघों का आवास बढ़ाने और अस्तित्व बचाने के लिये बांधवगढ़ से शुरू किया गया यह प्रयास कितना कारगर साबित होगा यह तो आने वाला समय बताएगा, लेकिन बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के लिए यह शुरुआत अच्छी मानी जा रही है, क्योंकि यहां बाघों का घनत्व दुनिया भर में सबसे ज्यादा है और प्रजनन की दर भी.

Intro:बाघों के आस्तित्व को बचाने टाइगर रिजर्वों के बीच शुरू हुआ टाइगर कॉरीडोर, बिगड़े वनों में पौधारोपण कर बनाया जाएगा जंगली गलियारा, बांधवगढ़ एवं संजय टाइगर रिजर्व को जोड़ने शुरू हुआ काम, बाघों को आवास की समस्या से मिलेगी निजात, कॉरीडोर में शिकारियों की दखल रोकने प्रबंधन को नई चुनौती। देखिए Etv भारत की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट।


Note :- Visual sand by FTP, Kindly chek Folder in FTP.
FTP FILE SLUG :- 22f19_Etv_UMR_TIGAR CORIDOR


Body:VO1 - दुनिया भर में बाघों के आस्तित्व को बचाए रखने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं, इसी कड़ी में भारत सरकार केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय देश के 51 टाइगर रिजर्व में टाइगर कॉरीडोर विकसित करने का काम कर रहा है जिसकी शुरूआत मध्य प्रदेश के दो बड़े टाइगर रिजर्व बांधवगढ़ और संजय के बीच की गई है. टाइगर कॉरीडोर के तहत बिगड़े वनों के सुधार एवं पौधारोपण कर वनों को सघन बनाने का काम किया जा रहा है जिसके लिए शहडोल वन वृत्त के उत्तर दक्षिण अनूपपुर एवं उमरिया वनमंडल को शामिल किया गया है इस योजना की खास बात यह है कि टाइगर कॉरीडोर बन जाने से बाघों का आवागमन दूसरे वन क्षेत्रों में हो सकेगा और जीन एक्सचेंज से बाघों का आस्तित्व लंबे समय तक बचाया जा सकेगा. हालांकि इस पहल को लेकर वन्य जीव विशेषज्ञों ने बाघों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं।

बाइट 01 - डॉ शरद (डिप्टी डायरेक्टर, कॉर्बेट फाउंडेशन)
बाइट 02 - संतोष द्विवेदी (वन्य जीव विशेषज्ञ)

VO 2- आंकड़ों की बात करें तो वर्ष 2014 की गणना में देश में 2226 बाघ थे, जिसमें मध्य प्रदेश में कुल 308 बाघ मौजूद है। मध्यप्रदेश में टाइगर कॉरीडोर विकसित करने की पहल वन विभाग और कार्बेट फाउंडेशन की तरफ से की गई है.पार्क प्रबंधन का दावा है कि जंगलों के बीच बढ़ते मानव जनित समस्याओं के कारण वन्यजीवों का विचरण बाधित हुआ है टाइगर कॉरीडोर बनने से वन्यजीवों का विचरण क्षेत्र बढ़ेगा और उनके आस्तित्व को लंबे समय तक बचाए रखने में मदद मिलेगी।

बाइट 03 - मृदुल पाठक (डायरेक्टर, बांधवगढ़ टाइगर रिसर्व)


Conclusion:VO3 - बाघों का आवास बढ़ाने और आस्तित्व बचाने के बांधवगढ़ से शुरू किया गया यह प्रयास कितना कारगर साबित होगा यह तो आने वाला समय बताएगा, लेकिन बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के लिए यह शुरुआत अच्छी मानी जा रही है क्योंकि यहां बाघों का घनत्व दुनिया भर में सबसे ज्यादा है बाघों की प्रजनन दर भी।

उमरिया से विकास शुक्ला Etv भारत.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.