सतना/उमरिया। जिले के मैहर- अमरपाटन नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार बस, सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है. वहीं उमरिया जिले में मछली मारने गए दो लोग नदी में बह गए. इसमें एक युवक सहित 8 वर्षीय बच्चा शामिल है.
ट्रक से टकरा गई बस
सतना जिले के नादान देहात थाना क्षेत्र में मैहर- अमरपाटन नेशनल हाईवे के पास तेज रफ्तार के कहर से फिर एक भीषण सड़क हादसा हुआ. जहां एक तेज रफ्तार बस खड़े ट्रक से जाकर टकरा गई. इस घटना में बस में सवार 2 यात्रियों की मौत हो गई, दोनों मृतक बस में फंसे हुए थे, जिनका शव जेसीबी की मदद से निकाला गया. वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अमरपाटन सिविल अस्पताल भेजा गया. घायलों की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया है. बताया गया कि, ये बस महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश की ओर जा रही थी. इसी बीच ये हादसा हो गया.
नदी में बह गए 2 लोग
उमरिया जिले के पाली थाना के सुंदरदादर गांव में नदी में मछली पकड़ने गए दो लोग बह गए. इस दाहसे में एक युवक सहित 8 वर्षीय बच्चा शामिल था. बताया जा रहा है कि, ये हादसा कल शाम को हुआ. लेकिन अब तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है.