उमरिया। पर्यटक अपने गाइड को साथ लेकर बांधवगढ़ घूम रहे थे और बाघ देखने के लिए उत्सुक थे. थोड़ी देर में कॉल आनी शुरू हुई तो पता लगा कि वह काफी दूर से आ रही थी. कॉल का पीछा करते-करते गाइड गाड़ी वहां से ले गया लेकिन थोड़ी दूर ही गए थे कि अलार्म कॉल सुनाई देने लगा. तभी रोड के किनारे गाइड ने देखा कि कोई बिल्ली जैसा जानवर दिख रहा है. वह जानवर भी पेड़ के तने के पास पत्तियों में दुबका हुआ था और कुछ ठीक से समझ नहीं आ रहा था कि यह क्या है ?
बाघ न मिलने का अफसोस खत्म : तभी एक वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट और पर्यटकों ने अपना - अपना कैमरा निकाला और बिना कोई आवाज किये उसके फोटोग्राफ लेने लगे. थोड़ी ही देर में वहां दूसरी गाड़ी आई और वह बिल्ली जैसा प्राणी मौका देखकर वहां से दूर चला गया. इस बीच उस एक्सपर्ट और कई पर्यटकों ने बहुत सी फोटो खींच ली थी और जब जूम करके देखा तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. सुबह से बाघ ना देख पाने का सारा अफसोस गायब हो गया. वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट और पर्यटकों ने अपने कैमरे में जो तस्वीर ली थी, वह दुनिया की सबसे छोटी बिल्ली रस्टी स्पॉटेड कैट की थी.
![Bandhavgarh Tiger Reserve Rusty Spotted Cat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-uma-16-durlabhbillidekhkhushhuyeparyatak-mp10080_22112022064254_2211f_1669079574_885.jpg)
एमपी के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघिन और शावकों की अठखेलियां देख पर्यटक उत्साहित, Video Viral
ये बिल्ली रात्रि में ही शिकार के लिए निकलती है : रस्टी स्पॉटेड कैट रात्रिचर प्रजाति की है और रात में भी अपने रंग और आकार के कारण बहुत मुश्किल से ही दिखती है. जिसकी फोटो वायरल हो रही है. रस्टी स्पॉटेड कैट अनोखी और दुर्लभ है और देखने में बहुत ही सुंदर है. इसके शरीर में गाढे़ कत्थे कलर की धब्बे और कुछ अलग ही तरह की लकीरें होती हैं. जिसमें रस्टी स्पॉटेड कैट के शरीर पर बालों का पैटर्न बहुत स्पष्ट दिख रहा है. यह बहुत ही एक्टिव होती है. इस वजह से देखते ही नजरों से ओझल हो जाती है. बताया जाता है कि यह दुर्लभ बिल्ली रात के समय ही शिकार के लिए निकलती है और शर्मीली होती है. वन अधिकारी टाइगर रिजर्व के सहायक संरक्षक सुधीर मिश्राने बताया कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में रस्टी स्पॉटेड कैट है. वह कभी-कभी देखने को मिल जाती है.