उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक बार फिर एक बाघ शावक का शव मिला है. ये शव क्षत-विक्षत अवस्था में पाया गया है, आखिर बाघ शावक की मौत कैसे हुई घटना के कारणों की जांच की जा रही है. वन्य जीव चिकित्सकों की टीम ने बाघ का पीएम कर सैंपल भी एकत्र कर लिए हैं घटना के कारणों की जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम के बाद बाघ शावक के शरीर का अग्नि संस्कार कर दिया गया.
बाघ शावक का मिला शव: उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में गुरुवार दोपहर के बाद जब पार्क प्रबंधन का गश्ती दल गस्त पर निकला, तो एक बाघ शावक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला. घटना कललवाह कोर परिक्षेत्र के मैंनवाह बीट की है. इस बात की जानकारी जैसे ही लगी, प्रबंधन की टीम भी मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वायड के माध्यम से बाघ शावक की मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी. प्रबंधन के मुताबिक मृत शावक की उम्र 3 से 4 माह लग रही है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि शावक को किसी नर बाघ ने मारा होगा, जिससे उसकी मौत हो गई है.