उमरिया। पुलिस कस्टडी में दुष्कर्म के एक आरोपी की मौत का मामला सामने आया है. रेप के आरोप के चलते पुलिस उसे हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही थी. वहीं परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने ही उसकी मार-मारकर हत्या कर दी है.
पुलिस हिरासत में मौत के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया और चारों तरफ पुलिस के खिलाफ माहौल बनने लगा. हालांकि परिस्थितियों को भांपते हुए पुलिस अधीक्षक ने चौकी प्रभारी लता मेश्राम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. पुलिस अधिकारी दावा कर रहे हैं कि आरोपी की मौत मारपीट से नहीं, बल्कि कमजोर स्वास्थ्य के कारण हुई है.
आरोपी की मौत के बाद उसकी पत्नी और पिता ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस का दावा है कि युवक की तबियत बिगड़ती देख उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.