ग्वालियर : पिछले दिनों हुए कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बड़े भाई देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर के निधन के बाद सीएम मोहन यादव श्रद्धांजलि अर्पित करने ग्वालियर पहुंचे थे. ग्वालियर एयरपोर्ट से सीएम यादव सीधे ऊर्जामंत्री के घर पहुंचे और पुष्प अर्पित कर उनके बड़े भाई को श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि सभा के बाद डॉ. मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा की और पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए.
वन नेशन वन इलेक्शन पर कांग्रेस को सलाह
सीएम मोहन यादव ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, '' इस बात की प्रसन्नता है कि प्रधानमंत्री मोदी का यह तीसरा कार्यकाल है. वैसे तो उनके पहले कार्यकाल से ही उथलपुतल वाले मसलों में देश हित के मुद्दों को सुलझाने का उनका रिकॉर्ड रहा है. और वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर जैसी वोटिंग हुई है, तो इस प्रयास में भी उनका रिकॉर्ड सार्थक होगा क्योंकि वन नेशन इलेक्शन उसकी एक बड़ी कड़ी है. क्योंकि अगर हमारे सभी चुनाव अगर एक साथ संपन्न हो जाएंगे तो विकास के लिए पूरे पांच वर्षों का समय मिलेगा. इस मुद्दे पर विपक्ष भी सबक लेगा और समर्थन देगा.''
नदी जोड़ो परियोजना का शुभारंभ
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ग्वालियर एयरपोर्ट पर कुछ समय रुकने के बाद हवाई मार्ग से भोपाल रवाना हो गए. सीएम ग्वालियर से पहले पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी जोड़ो परियोजना के कार्यक्रम में पीएम के साथ शामिल होने राजस्थान के जयपुर गए थे. वहीं ग्वालियर से रवाना होने से पहले उन्होंने मीडिया से चर्चा की. इसी दौरान उन्होंने वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर बात की.
यह भी पढ़ें -