ETV Bharat / state

39 नए मकानों में पसरा सन्नाटा, जानिए यहां आने से क्यों डरते हैं ग्रामीण ? - 39 आवास

ग्राम पंचायत उमरी में 39 बेघरों को एक जगह बसाने के लिए जिला पंचायत ने राज्य सरकार और केंद्र सराकर की मदद से एक पायलट प्रोजेक्ट तैयार किया था. इसमें गरीबों के लिए घर ही नहीं, बल्कि स्विमिंग पूल भी बनाए गए थे.

39 houses are lying vacant in guna
उमरी में बनें 39 आवास पड़े हैं खाली
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 8:44 AM IST

गुना। ग्राम पंचायत उमरी में 39 बेघरों को एक जगह बसाने के लिए जिला पंचायत सीईओ ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार की मदद से गरीबों की बसाहट के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट तैयार किया था, जिसमें न सिर्फ गरीबों के लिए घर बनाए गए थे, बल्कि स्विमिंग पूल भी बनाए गए थे. इन सब में करीब 1 लाख का खर्चा किया गया था. लॉटरी के माध्यम से 39 लोगों का चयन किया गया था. प्रत्येक परिवार के खाते में 1,39,000 रुपए की राशि पहुंची थी. कुल 54 लाख रुपए का बजट जारी हुआ था. पूरा काम प्रशासनिक निगरानी में किया गया था.

उमरी में बनें 39 आवास पड़े हैं खाली

ग्रामीण यहां रहने में लगता है डर

पूर्व पंचायत सचिव जगदीश रघुवंशी ने बताया कि ग्रामीण यहां रहने से डरते हैं. वह अकेले नहीं रहना चाहते. उन्होंने 2019 में कोशिश भी की थी, कुछ लोग आए भी थे, लेकिन डर की वजह से चले गए. वर्तमान सरपंच मनोज शर्मा ने बताया की बस्ती खाली है, हम लोगों को फिर से यहां रहने के लिए प्रेरित करेंगे. भूमि को लेकर एक परिवार से विवाद था, लेकिन ग्राम पंचायत कोर्ट केस जीत चुकी है. अब हम जल्द ही इस बस्ती को दोबारा से बसाएंगे.

39 houses are lying vacant in guna
उमरी में बनें 39 आवास पड़े हैं खाली

योजना में 18 बस्तियों को किया गया शामिल

गुना में जिला पंचायत सीईओ कैलाश वानखेड़े ने शासकीय भूमि पर बस्ती बनाने की योजना बनाई थी, जिसके लिए 18 बस्ती योजना में शामिल की गई थी. इसमें गुना जनपद की ग्राम पंचायत उमरी भी शामिल थी. यहां पर 2 हेक्टेयर भूमि में से एक हेक्टेयर को 30 मई 2017 को आबादी घोषित किया गया था. यह भूमि पहले से ही गांव में रहने वाले अशोक प्रजापति के कब्जे में थी. कोर्ट में संबंधित व्यक्ति का दावा खारिज हो गया. इसके बाद यहां कॉलोनी बसाने की शुरुआत की गई थी, नाम दिया गया था आदर्श कॉलोनी.

प्रशासन और भाजपा नेताओं की ईंट से ईंट बजा देंगे- लक्ष्मण सिंह

लोगों को रहने के लिए किया जाएगा प्रेरित

जनपद पंचायत के सीईओ राकेश शर्मा ने बताया कि लोग अपने पुराने घरों को नहीं छोड़ना चाहते हैं, फिर भी हम उन्हें प्रेरित करेंगे. अगर किसी तरह का डर हैं तो हम सुरक्षा देंगे. ग्राम सभा बुलाई जा रही है. इसमें पुलिस भी रहेगी, हितग्राहियों को भी बुलाया जाएगा. ताकि उनकी समस्या को दूर किया जा सके. लोग आ जाएंगे तो बिजली और पानी का इंतजाम किया जाएगा.

गुना। ग्राम पंचायत उमरी में 39 बेघरों को एक जगह बसाने के लिए जिला पंचायत सीईओ ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार की मदद से गरीबों की बसाहट के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट तैयार किया था, जिसमें न सिर्फ गरीबों के लिए घर बनाए गए थे, बल्कि स्विमिंग पूल भी बनाए गए थे. इन सब में करीब 1 लाख का खर्चा किया गया था. लॉटरी के माध्यम से 39 लोगों का चयन किया गया था. प्रत्येक परिवार के खाते में 1,39,000 रुपए की राशि पहुंची थी. कुल 54 लाख रुपए का बजट जारी हुआ था. पूरा काम प्रशासनिक निगरानी में किया गया था.

उमरी में बनें 39 आवास पड़े हैं खाली

ग्रामीण यहां रहने में लगता है डर

पूर्व पंचायत सचिव जगदीश रघुवंशी ने बताया कि ग्रामीण यहां रहने से डरते हैं. वह अकेले नहीं रहना चाहते. उन्होंने 2019 में कोशिश भी की थी, कुछ लोग आए भी थे, लेकिन डर की वजह से चले गए. वर्तमान सरपंच मनोज शर्मा ने बताया की बस्ती खाली है, हम लोगों को फिर से यहां रहने के लिए प्रेरित करेंगे. भूमि को लेकर एक परिवार से विवाद था, लेकिन ग्राम पंचायत कोर्ट केस जीत चुकी है. अब हम जल्द ही इस बस्ती को दोबारा से बसाएंगे.

39 houses are lying vacant in guna
उमरी में बनें 39 आवास पड़े हैं खाली

योजना में 18 बस्तियों को किया गया शामिल

गुना में जिला पंचायत सीईओ कैलाश वानखेड़े ने शासकीय भूमि पर बस्ती बनाने की योजना बनाई थी, जिसके लिए 18 बस्ती योजना में शामिल की गई थी. इसमें गुना जनपद की ग्राम पंचायत उमरी भी शामिल थी. यहां पर 2 हेक्टेयर भूमि में से एक हेक्टेयर को 30 मई 2017 को आबादी घोषित किया गया था. यह भूमि पहले से ही गांव में रहने वाले अशोक प्रजापति के कब्जे में थी. कोर्ट में संबंधित व्यक्ति का दावा खारिज हो गया. इसके बाद यहां कॉलोनी बसाने की शुरुआत की गई थी, नाम दिया गया था आदर्श कॉलोनी.

प्रशासन और भाजपा नेताओं की ईंट से ईंट बजा देंगे- लक्ष्मण सिंह

लोगों को रहने के लिए किया जाएगा प्रेरित

जनपद पंचायत के सीईओ राकेश शर्मा ने बताया कि लोग अपने पुराने घरों को नहीं छोड़ना चाहते हैं, फिर भी हम उन्हें प्रेरित करेंगे. अगर किसी तरह का डर हैं तो हम सुरक्षा देंगे. ग्राम सभा बुलाई जा रही है. इसमें पुलिस भी रहेगी, हितग्राहियों को भी बुलाया जाएगा. ताकि उनकी समस्या को दूर किया जा सके. लोग आ जाएंगे तो बिजली और पानी का इंतजाम किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.