उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन के शास्त्री नगर में एक युवक की हत्या कर दी गई. आरोपियों ने शहर के लोटी तिराहे के पास विवेकानंद कॉलोनी में चाकू मारकर हत्या को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक मृतक पाटीदार हॉस्पिटल में सिक्योरिटी गार्ड था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है.
जांच अधिकारी ने बताया कि युवक की हत्या अज्ञात व्यक्तियों द्वारा की गई है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है ताकि फरार आरोपियों का पता चल सके.