उज्जैन। शहर के घट्टिया इलाके में स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में कोरोना पॉजिटिव मरीज के आने के बाद हड़कंप मच गया था. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी गई है, लेकिन अभी तक बैंक के कर्मचारियों का सैंपल नहीं लिया गया है. जिससे बैंक का कामकाज प्रभावित हो रहा है.
बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक घनश्याम परमार ने बताया कि एक व्यक्ति 5-7 बार बैंक में आ चुका है. सोमवार को जैसे ही उसके कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी लगी तो बैंक में चल रहे लेनदेन का कार्य बंद कर दिया गया था और कर्मचारियों को क्वारंटाइन कर दिया गया था. वहीं इस बारे में स्वास्थ्य विभाग को भी जानकारी दे दी गई थी, लेकिन अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने कर्मचारियों का सैंपल नहीं लिया है. जिससे बैंक का कामकाज प्रभावित हो रहा है.
वहीं तहसीलदार शिवराम कनासे ने बताया कि आमजन की सुरक्षा को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा थर्मल स्कीनिंग कर जांच की गई है. वहीं बैंक को भी सेनेटाइज कर दिया गया है. अभी बैंक कर्मचारियों का सैंपल लेना बाकी है. जब कर्मचारियों का सैंपल लेकर रिपोर्ट आ जाएगी उसके बाद ही बैंक का कार्य फिर से शुरू कराया जाएगा.