ETV Bharat / state

तराना जेल में महिला प्रहरी की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप - उज्जैन तराना जेल कोरोना संक्रमण

जिले में देर रात आई रिपोर्ट में तराना जेल में महिला जेल प्रहरी समेत 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. वहीं तराना जेल में महिला जेल प्रहरी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है.

Report of women prison guard in Corona positive in Tarana jail
तराना जेल में महिला जेल प्रहरी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 10:46 AM IST

उज्जैन। जिले में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है, हर दिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं अब कोरोना का खतरा जेल तक पहुंच गया है. बता दें तराना जेल में महिला जेल प्रहरी समेत उज्जैन में 13 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. महिला जेल प्रहरी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

जानकारी के मुताबिक तराना उप जेल में तैनात महिला जेल प्रहरी को पिछले दो दिन से सर्दी की शिकायत हो रही थी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने जेल प्रहरी को कोरोना टेस्ट के लिए भेजा था, वहीं बीती रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग को प्रहरी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली. जिसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया.

इधर सूत्रों की माने तो शनिवार सुबह स्वास्थ्य विभाग 12 से ज्यादा जेल स्टाफ और 34 बंदियों की थर्मल स्कैनिंग भी शुरू करेगा. वहीं जेल स्टाफ और बंदियों की स्क्रीनिंग के लिए 10 सदस्यों की मेडिकल टीम की ड्यूटी लगाई जा सकती है. वहीं महिला जेल प्रहरी के पॉजिटिव होने के बाद कई कर्मचारियों के संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है, जिससे मरीजों का आंकड़ा बढ़ सकता है.

उज्जैन। जिले में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है, हर दिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं अब कोरोना का खतरा जेल तक पहुंच गया है. बता दें तराना जेल में महिला जेल प्रहरी समेत उज्जैन में 13 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. महिला जेल प्रहरी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

जानकारी के मुताबिक तराना उप जेल में तैनात महिला जेल प्रहरी को पिछले दो दिन से सर्दी की शिकायत हो रही थी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने जेल प्रहरी को कोरोना टेस्ट के लिए भेजा था, वहीं बीती रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग को प्रहरी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली. जिसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया.

इधर सूत्रों की माने तो शनिवार सुबह स्वास्थ्य विभाग 12 से ज्यादा जेल स्टाफ और 34 बंदियों की थर्मल स्कैनिंग भी शुरू करेगा. वहीं जेल स्टाफ और बंदियों की स्क्रीनिंग के लिए 10 सदस्यों की मेडिकल टीम की ड्यूटी लगाई जा सकती है. वहीं महिला जेल प्रहरी के पॉजिटिव होने के बाद कई कर्मचारियों के संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है, जिससे मरीजों का आंकड़ा बढ़ सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.