उज्जैन। कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के साथ ही प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. मध्य प्रदेश के कई हिस्सों से ऐसी दिलदहलाने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं, जो अस्पतालों को लेकर सरकार के सभी दावों को फेल कर रही हैं. प्रदेश में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की एक तस्वीर गुरूवार को उज्जैन से सामने आई है. जहां एक महिला मरीज की तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद समय पर एंबुलेंस न मिलने के कारण उसके परिजन उसे एक ठेले गाड़ी से अस्पताल ले जाते नजर आए हैं.
- मरीज के पति ने बताई आपबीती
एंबुलेंस न मिलने के कारण जिस महिला को ठेले गाड़ी से अस्पताल ले जाया गया उसके पति इब्राहिम ने बताया कि उसकी पत्नी को दमे की शिकायत है, जिसके कारण इसकी तेजी से सांसें चलने लगी थी और सांसे अटकने भी लगी थी. इसलिए वह उसे बाइक से इलाज के लिए उज्जैन लाया था. वह पहले विराट नगर अपने रिश्तेदार के यहां गए, लेकिन अचानक उसकी पत्नी की तबीयत ज्यादा खराब होने से सब घबरा गए. इब्राहिम ने कहा कि उन्होंने एंबुलेंस को तुरंत कॉल किया, लेकिन एंबुलेंस वाले ने आने से मना कर दिया. जिसके बाद क्षेत्र में पास में ही रहने वाले कल्लू से ठेला गाड़ी को 50 रुपए में किराए पर लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कर ठेले पर ही उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इब्राहिम ने आगे बताया कि उसकी पत्नी की हालत स्थिर बनी हुई है.
मध्य भारत के सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर में उपचार शुरू
- शहर में ऑक्सीजन की भारी कमी
फिलहाल इब्राहिम की पत्नी का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. इब्राहिम ने बताया कि अभी भी उनकी पत्नी को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. उन्हें शहर में ऑक्सीजन मिल नहीं मिल पा रही है. ऐसे में उनके सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है.