उज्जैन। केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत द्वारा पत्र लिखे जाने के बाद पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक ने संबंधित विषय पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. नागदा से प्रतिदिन गुजरने वाली बान्द्रा-देहरादून एक्सप्रेस का नागदा रूट बदल दिया गया था, जिसकी जानकारी केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत को लगी. इसके बाद उन्होंने पत्र लिखकर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक आलोक कंसल को इस पूरे मामले से अवगत कराया था. जिसके बाद पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक आलोक कंसल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
दरअसल, थावरचंद गहलोत को जानकारी मिली थी कि ट्रेन क्र 19019-19020 बान्द्रा-देहरादून एक्सप्रेस का एक उच्चस्तरीय निर्णय के तहत नागदा रूट बदल दिया गया है. जिसके बाद पत्र में उन्होंने मांग करते हुए लिखा कि उक्त ट्रेन क्षेत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इस ट्रेन को पहले वाले मार्ग से ही संचालित किया जाए.
गहलोत के पत्र के जवाब मे महाप्रबंधक कंसल ने सुझाव के लिए मंत्री थावरचंद गहलोत को धन्यवाद दिया और संबंधित अधिकारियों को ट्रेन के संबंध में सभी जानकारी एकत्र कर उचित कदम उठाने के निर्देश जारी किए. आज थावरचंद गहलोत को पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक की ओर से जारी पत्र मिला है.