उज्जैन। कोरोना महामारी की मार पूरी दुनिया झेल रही है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के बाद फिर 19 दिनों के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है, लॉकडाउन बढ़ने के बाद घट्टीया तहसील के सलामता गांव के ग्रामीणों ने चारों तरफ से गांव को बंद कर दिया है, ताकि कोई बाहरी गांव की सीमा में दाखिल न हो सके.
कोरोना से निपटने के लिए गांव के युवाओं ने ग्रामीणों से सलाह मशविरा कर एहतियातन गांव की सीमा को ब्लाक कर दिया है, किसी भी बाहरी व्यक्ति को न तो गांव में आने दिया जाएगा और न ही कोई ग्रामीण बाहर जाएगा. वायरस से निपटने का पूरा बंदोबस्त कर लिया गया है. ग्रामीणों को लॉकडाउन का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई है.