ETV Bharat / state

सब्जी मंडी में सुविधाएं नहीं होने पर गुस्साए सब्जी विक्रेता, नगर पालिका पहुंचकर सौंपा ज्ञापन

महिदपुर में 5 मई को लगभग 70 साल पुरानी सब्जी मंडी का टिन शेड भरभराकर गिर गया था. गनीमत यह रही कि भीड़भाड़ वाला दिन होने के बाद भी कोई घायल नहीं हुआ था. नगर पालिका ने वह मलबा तो साफ करवा दिया, लेकिन न तो नया शेड बनवाया और न ही कोई सुविधा दुकानदारों को मुहैया कराई.

author img

By

Published : Jun 4, 2019, 3:21 PM IST

नगर पालिका पहुंचे सब्जी विक्रेता

उज्जैन। महिदपुर में पिछले महीने 5 मई को लगभग 70 साल पुरानी सब्जी मंडी के टीन शेड गिरने के बाद अब तक इसके नहीं बनने पर गुस्साए दुकानदार आज नगर पालिका पहुंचे. सब्जी विक्रेता और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रही गुलाब बाई कहार के नेतृत्व में दुकानदारों ने इकट्ठा होकर नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा.

नगर पालिका पहुंचे सब्जी विक्रेता


दुकानदारों ने नपा अध्यक्ष कय्यूम नागोरी और मुख्य नगर पलिका अधिकारी प्रभुलाल को अपना ज्ञापन सौंपा. पूर्व नपा अध्यक्ष रही गुलाब बाई कहार और साथ आए सभी दुकानदारों का कहना है कि शेड के टूट जाने से दुकानदार भीषण गर्मी में अपनी-अपनी व्यवस्था कर दुकान लगा रहे हैं. लगभग 100 दुकानदार सब्जी मार्केट में अंदर जगह नहीं होने के कारण बाहर मेन रोड पर जमीन और ठेलों पर सब्जी बेचने को मजबूर हैं.


दुकानदारों का कहना है कि शौचालय की सफाई, लाईट, पानी की कोई व्यवस्था नहीं होने के बाद भी हर दिन 6 रुपए की रसीद नगर पालिका द्वारा काटी जा रही है. वहीं मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रभुलाल पाटीदार का यह कहना है कि सब्जी विक्रेताओं की समस्याओं का समाधान तुरंत किया जा रहा है. नगरपालिका अध्यक्ष कय्यूम नागोरी ने कहा कि जल्दी ही शहर के रामलीला मैदान, जनपद कार्यालय के पीछे और गणेश चैपाटी पर नई सुविधायुक्त सब्जी मण्डी बनाई जाएगी.

उज्जैन। महिदपुर में पिछले महीने 5 मई को लगभग 70 साल पुरानी सब्जी मंडी के टीन शेड गिरने के बाद अब तक इसके नहीं बनने पर गुस्साए दुकानदार आज नगर पालिका पहुंचे. सब्जी विक्रेता और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रही गुलाब बाई कहार के नेतृत्व में दुकानदारों ने इकट्ठा होकर नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा.

नगर पालिका पहुंचे सब्जी विक्रेता


दुकानदारों ने नपा अध्यक्ष कय्यूम नागोरी और मुख्य नगर पलिका अधिकारी प्रभुलाल को अपना ज्ञापन सौंपा. पूर्व नपा अध्यक्ष रही गुलाब बाई कहार और साथ आए सभी दुकानदारों का कहना है कि शेड के टूट जाने से दुकानदार भीषण गर्मी में अपनी-अपनी व्यवस्था कर दुकान लगा रहे हैं. लगभग 100 दुकानदार सब्जी मार्केट में अंदर जगह नहीं होने के कारण बाहर मेन रोड पर जमीन और ठेलों पर सब्जी बेचने को मजबूर हैं.


दुकानदारों का कहना है कि शौचालय की सफाई, लाईट, पानी की कोई व्यवस्था नहीं होने के बाद भी हर दिन 6 रुपए की रसीद नगर पालिका द्वारा काटी जा रही है. वहीं मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रभुलाल पाटीदार का यह कहना है कि सब्जी विक्रेताओं की समस्याओं का समाधान तुरंत किया जा रहा है. नगरपालिका अध्यक्ष कय्यूम नागोरी ने कहा कि जल्दी ही शहर के रामलीला मैदान, जनपद कार्यालय के पीछे और गणेश चैपाटी पर नई सुविधायुक्त सब्जी मण्डी बनाई जाएगी.

Intro:सब्जी मण्ड़ी मे शैड़ निर्माण करने के साथ अन्य सुविधाओं को लेकर दिया ज्ञापन
महिदपुर। विगत माह 5 मई को लगभग 70 साल पुरानी सब्जी मण्ड़ी का टीन शैड़ भर भराकर गिरा था गनीमत यह रही थी भीड़ भाड़ वाला दिन होने के बाद भी कोई घायल नही हुआ था। नगर पालिका ने वह मलवा तो साफ करवा दिया किंतु शैड़ निर्माण तथा अन्य सुविधाऐं आज तक दुकानदारों को मुहिया नही करवाई जिसको लेकर सांेमवार को उनका गुस्सा भड़क गया तथा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रही गुलाब बाई कहार जो की स्वयं भी सब्जी विक्रेता होकर दुकान लगाती है के नेतृत्व मे सभी दुकानदार इकट्ठा होकर पहुॅचें नगरपालिका।
दुकानदारों के द्वारा नपा अध्यक्ष कय्युम नागोरी तथा मुख्य नगर पलिका अधिकारी प्रभुलाल को नपा अध्यक्ष चेंबर मे अपना ज्ञापन सोंपा गया।Body:पूर्व नपा अध्यक्ष रही गुलाब बाई कहार तथा साथ आए सभी दुकानदारों का कहना था की शैड़ के टूट जानंे से दुकानदार भीषण गर्मी मे अपनी अपनी व्यवस्था कर दुकान लगा रहंे हैं तथा हम सब्जी बैचनंे वालों की समस्या कोई नहीं सुन रहा हैं लगभग 100 दुकानदारों के द्वारा सब्जी मार्केट तथा अंदर जगह ना होनें से बाहर मेन रोड़ पर जमीन तथा ठैलों पर सब्जी बैची जा रही है
प्रतिदिन 6 रु की रसीद नपा के द्वारा काटी जा रही है पूरी सब्जी मण्ड़ी मे गंदगी पसरी हुई है शौचालय की सफाई नहीं होती ना ही कभी धोया जाता है ओर ना ही फिनाईल ड़ाला जाता है जिससे पूरे दिन बदबु में ही उन्हें बैठे रहना पड़ता है। पानी की टंकी बनाई गई है किंतु वह खाली पड़ी रहती है। पूर्व मे यहाॅ लाईट की व्यवस्था थी किंतु वह भी कटवा दी गई साथ ही विद्युत पोल जो की बाहर लगे है उन तक पर बल्ब नहीं लगाये गये है पूरी मण्ड़ी मंे अंधेरा छाया रहता है। शौचालय का दरवाजा भी काफी समय से टूटा हुआ है जिससे महिलाओं को शौच जानंे के लिये काफी परेशानीं आ रही है।Conclusion:मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रभुलाल पाटीदार का यह कहना था की सब्जी विक्रेताओं की समस्याओं का समाधान तुरंत किया जा रहा है तथा सर्व सुविधा युक्त सब्जी मण्डी बनायंे जाने के लिये ड़ीपीआर तैयार किया जा रहा है शिघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया जावेगा।
नगरपालिका अध्यक्ष कय्युम नागोरी का यह कहना था की शिघ्र ही नगर मे तीन जगहों रामलीला मैदान, जनपद कार्यालय के पीछे तथा गणेश चैपाटी पर नवीन सर्व सुविधा युक्त सब्जी मण्ड़ी निर्मित किये जाने के प्रस्ताव भेजे जा रहंे हंै स्विकृति
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.