उज्जैन। संभागभर के पुलिस विभाग में शासकीय वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया शुरु हो गई है. जिसके लिए डीआईजी ने पुलिस लाइन में पहुंचकर ऑक्शन प्राइस की प्रोसेस तय की, साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही इनकी नीलामी होगी. इस दौरान संभाग के कई एसपी और एएसपी मौजूद रहे.
लॉकडाउन के बाद अब धीरे-धीरे शासकीय कार्यों में तेजी आने लगी है. उज्जैन पुलिस लाइन में शासकीय वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस नीलामी प्रक्रिया में उन वाहनों की नीलामी की जा रही है, जिनका उपयोग पुलिस कार्यों में नहीं हो पा रहा था. इस दौरान डीआईजी मनीष कपूरिया पुलिस लाइन पहुंचे और वाहनों की नीलामी प्रक्रिया के तहत ऑक्शन प्राइज तय की गई.
यहां करीब 115 वाहनों की नीलामी होना है, जिनकी अब जल्द ही नीलामी की जाएगी. ऑक्शन प्राइज की प्रोसेस के दौरान डीआईजी मनीष कपूरिया, उज्जैन पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, देवास एसएसपी कृष्णा वेणी, शाजापुर एसपी पंकज श्रीवास्तव, 32 बटालियन कमांडेड सविता सुहाने, आगर एसपी राकेश कुमार सगत, रतलाम एडिशनल एसपी डॉक्टर इंद्रजीत, उज्जैन सिटी एडिशनल एसपी रूपेश दिवेदी, एएसपी अमरेंद्र सिंह मौजूद रहे.
मध्यप्रदेश शासन भण्डार क्रय एवं सेवा उपार्जन नियम 2015
शासकीय क्रय में कार्यकुशलता, समयबद्धता, मितव्ययिता, पारदर्शिता और प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित करने के साथ-साथ प्रदेश के छोटे लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए राज्य शासन, शासकीय विभाग और उनके घटकों द्वारा सामानों और सेवा उपार्जन के लिए 'मध्यप्रदेश शासन भण्डार क्रय एवं सेवा उपार्जन नियम 2015' लागू होता है. इसी नियम के तहत पूरे उज्जैन संभाग के पुलिस विभाग के अनुपयोगी शासकीय वाहनों की नीलामी की जा रही है.