उज्जैन। शहर के पास महिदपुर के अरनिया डैम का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कि वही के किसी रहवासी ने बनाया है. दरअसल वीडियो में डैम के ऊपर चक्रवात बना हुआ दिखाई दे रहा है, जो कि डैम के पानी को खींचता हुआ आकाश की ओर जा रहा है.
हालांकि वीडियो कब का है फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है, लेकिन वीडियो अरनिया डैम का ही है और वही के किसी ग्रामीण ने इसे बनाया है. जिसमें प्रकृति का खूबसूरत नजारा कैमरे में कैद हो गया.