उज्जैन। रविवार देर रात अचानक मौसम ने करवट ली और देखते-देखते तेज आंधी तूफान चलने लगा, जिसके कारण कई क्षेत्रों में पेड़ गिरने की घटनाएं भी सामने आईं. वहीं, माधव नगर थाना क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाके में अचानक कई वर्षों पुराना एक पीपल का पेड़ अचानक गिर गया. पेड़ के गिरते ही हार फूल की दुकान उसके नीचे आ गई. वहीं, बारात के लिए कार खड़ी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई. पेड़ गिरने से 3 लोग जख्मी हो गए, वहीं दूल्हा और उसके दोस्त बाल बाल बचे. मौके पर पहुंची माधवनगर पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
दूल्हे की कार क्षतिग्रस्त: उज्जैन के फ्री गंज क्षेत्र में अचानक एक पीपल का पेड गिर गया. दरअसल दूल्हा सहित कुछ लोग फूल माला लेने के लिए हार फूल की दुकान पर रुके, उन्होंने अपनी कार वहीं पास से पार्क कर दी थी. तभी अचानक पेड़ गिर गया जिससे दूल्हे की कार क्षतिग्रस्त हो गई और दूल्हा व परिवार के लोग बाल-बाल बचे. कुछ लोगों को चोट आई है.
रात में ही हटाया पेड़: प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इसके पहले भी उज्जैन में ऐसी दो बड़ी घटनाएं देखने को मिल चुकी हैं. मौके पर पहुंची नगर निगम की टीम ने पेड़ को रास्ते से हटाने का कार्य शुरू किया और रात में ही पेड़ को हटा दिया. उज्जैन थाना प्रभारी मनीष लोधा ने जानकारी देते हुए बताया कि माधवनगर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती करवाया व मामले में जांच शुरू कर दी है. घायलों में सुजीत, सपना और एक अन्य शामिल है. उनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, उनकी स्थिति अब सामान्य है.