ETV Bharat / state

Ujjain Vikram University परीक्षाएं नहीं होने पर NSUI का हंगामा, कुलपति को ज्ञापन - उज्जैन कुलपति को ज्ञापन

छात्रों की समस्याओं को लेकर एनएसयूआई ने विक्रम विश्वविद्यालय में जमकर हंगामा किया. एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अपने घर की रजिस्ट्री कुलपति के पास लेकर पहुंचे और कहा कि इसे रख लें लेकिन परीक्षाएं करवा दें.

Ujjain Vikram University NSUI hungama
परीक्षाएं नहीं होने पर NSUI का हंगामा
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 5:47 PM IST

परीक्षाएं नहीं होने पर NSUI का हंगामा

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय में बुधवार को एनएसयूआई का हंगामा देखने को मिला. एनएसयूआई प्रदेश सचिव तरुण गिरी अपने घर की रजिस्ट्री लेकर विश्वविद्यालय कुलपति के सामने पहुंच गए और कहने लगे कि प्रबंधन द्वारा कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों का भविष्य संकट में है. परीक्षा करवाई जाए. अगर कुलपति को रुपए कम पड़ रहे हैं तो मेरी रजिस्ट्री रखकर पूर्ति करें, लेकिन बच्चों के भविष्य की चिंता गंभीरता से करें. एनएसयूआई के छात्रों ने प्रदर्शन कर कुलपति प्रो.अखिलेश कुमार पांडे को ज्ञापन सौंपा. इस बारे में कुलपति प्रो. पांडे ने कहा कि अन्य स्थानों के क्वालिफाईड शिक्षकों की व्यवस्था कर कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग के छात्रों का रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा.

पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम से संबंधित मामला : दरअसल, विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी के लिए आयोजित की गई प्रवेश परीक्षा के दौरान इंजीनियरिंग की परीक्षा में धांधली होने के आरोप प्रबंधन पर लगे हैं. इन आरोपों के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों की आरएसी और कोर्स वर्क की परीक्षा जांच होने तक नहीं कराई. एनएसयूआई के प्रदेश सचिव तरुण गिरी ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारियों ने अपने लोगों को लाभ देने के लिए गलत तरीके से प्रवेश परीक्षा में पास कराया गया था.

Ujjain Vikram University कृषि विज्ञान के स्टूडेंट्स का कुलपति के सामने हल्लाबोल विरोध प्रदर्शन

छात्रों की परेशानियां बताईं : गिरी का कहना है कि कई लोगों की कोर्स वर्क की परीक्षा करा ली गई. वहीं कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग के विद्यार्थी अभी भी आरएसी व कोर्स वर्क की परीक्षा को लेकर इंतजार कर रहे हैं. छात्र नेता तरुण गिरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में सभी तरह के कार्य पैसे लेकर कराए जा रहे हैं. कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों की कोर्स वर्क परीक्षा कराने के लिए गिरी अपने मकान की रजिस्ट्री लेकर पहुंचे ताकि रजिस्ट्री गिरवी रखकर विश्वविद्यालय के अधिकारी इन विद्यार्थियों की परीक्षाएं करवा सकें.

परीक्षाएं नहीं होने पर NSUI का हंगामा

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय में बुधवार को एनएसयूआई का हंगामा देखने को मिला. एनएसयूआई प्रदेश सचिव तरुण गिरी अपने घर की रजिस्ट्री लेकर विश्वविद्यालय कुलपति के सामने पहुंच गए और कहने लगे कि प्रबंधन द्वारा कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों का भविष्य संकट में है. परीक्षा करवाई जाए. अगर कुलपति को रुपए कम पड़ रहे हैं तो मेरी रजिस्ट्री रखकर पूर्ति करें, लेकिन बच्चों के भविष्य की चिंता गंभीरता से करें. एनएसयूआई के छात्रों ने प्रदर्शन कर कुलपति प्रो.अखिलेश कुमार पांडे को ज्ञापन सौंपा. इस बारे में कुलपति प्रो. पांडे ने कहा कि अन्य स्थानों के क्वालिफाईड शिक्षकों की व्यवस्था कर कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग के छात्रों का रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा.

पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम से संबंधित मामला : दरअसल, विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी के लिए आयोजित की गई प्रवेश परीक्षा के दौरान इंजीनियरिंग की परीक्षा में धांधली होने के आरोप प्रबंधन पर लगे हैं. इन आरोपों के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों की आरएसी और कोर्स वर्क की परीक्षा जांच होने तक नहीं कराई. एनएसयूआई के प्रदेश सचिव तरुण गिरी ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारियों ने अपने लोगों को लाभ देने के लिए गलत तरीके से प्रवेश परीक्षा में पास कराया गया था.

Ujjain Vikram University कृषि विज्ञान के स्टूडेंट्स का कुलपति के सामने हल्लाबोल विरोध प्रदर्शन

छात्रों की परेशानियां बताईं : गिरी का कहना है कि कई लोगों की कोर्स वर्क की परीक्षा करा ली गई. वहीं कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग के विद्यार्थी अभी भी आरएसी व कोर्स वर्क की परीक्षा को लेकर इंतजार कर रहे हैं. छात्र नेता तरुण गिरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में सभी तरह के कार्य पैसे लेकर कराए जा रहे हैं. कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों की कोर्स वर्क परीक्षा कराने के लिए गिरी अपने मकान की रजिस्ट्री लेकर पहुंचे ताकि रजिस्ट्री गिरवी रखकर विश्वविद्यालय के अधिकारी इन विद्यार्थियों की परीक्षाएं करवा सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.