ETV Bharat / state

Sujlam Jal Mahotsav: 60kg शुद्ध चांदी से बना देश का पहला 'जल स्तंभ', RSS चीफ मोहन भागवत ने किया अनावरण - उज्जैन में जल स्तंभ का मोहन भागवत ने किया अनावरण

उज्जैन महाकाल लोक के लिए आज का दिन बेहद खास है, आज यहां संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat Ujjain Visit) ने चांदी के 'जल स्तंभ' का अनावरण किया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक ने महाकाल मंदिर में बाबा के दर्शन किए। बता दें कि यह स्तंभ 60 किलो शुद्ध चांदी से बनाया गया है, जिसकी ऊंचाई 13 फीट और चौड़ाई 2 फीट है और ये अनावरण (Sujlam Jal Mahotsav) सुजलाम जल महोत्सव के तहत किया गया है. (Silver Water Column Installed at Mahakal lok)

Ujjain Jal Stambh RSS Mohan Bhagwar
उज्जैन में जल स्तंभ का मोहन भागवत ने किया अनावरण
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 11:08 AM IST

Updated : Dec 28, 2022, 3:11 PM IST

उज्जैन। आज शहर में देश का पहला 'जल स्तंभ' स्थापित किया गया. पत्थरों से बने 13 फीट ऊंचे स्तंभ पर चारों वेदों की ऋचाओं को चांदी की कारीगरी से उकेरा गया है, इसके माध्यम से लोगों को जल संरक्षण का संदेश दिया जाएगा. इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मोहन भागवत 'जल स्तंभ' का अनावरण किया. (Sujlam Jal Mahotsav) उन्होने अनावरण से पहले बाबा महाकाल के गर्भगृह में जाकर दर्शन-पूजन किया. इसके बाद वहां विधिवत सारे अनुष्ठान किए. बाद में उन्होने इस जल स्तंभ का अनावरण किया.

जल महोत्सव आज दूसरा दिन: उज्जैन महाकाल मंदिर में सुमंगल सुजलाम जल महोत्सव के दूसरे दिन 05 दिसम्बर से जारी चतुर्वेद पारायण महाअनुष्ठान सम्पन्न हुआ, जिसकी पुर्णाहुति एवं नवनिर्मित जल स्तंभ का अनावरण आज होना था. डॉ मोहन राव भागवत सरसंघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा यह उद्घाटन किया गया. (Mohan Bhagwat Ujjain Visit)

सीएम शिवराज को जल की चिंता, कहा- नदियों को प्रदूषण मुक्त करना समाज का भी दायित्व

महाकाल मंदिर में चांदी से बनाया गया जल स्तंभ: महाकाल मंदिर में शुद्ध चांदी से निर्मित 'जल स्तंभ' का निर्माण उज्जैन के कारीगरों द्वारा 4 सप्ताह की अथक मेहनत से किया गया है, पंच महाभूतों में से एक 'जल' के महत्व को शुद्ध चांदी से निर्मित्त स्तंभों पर उकेरा पर गया है, जिसमें वेदों में जल के महत्व को रेखांकित किया गया है. एक-एक ऋचा संस्कृत में व उसका सरल हिंदी में अनुवाद अंकित है, जो कि न सिर्फ 'जल' के महत्व को प्रतिपादित करती है. इन स्तंभों को 60 किलो शुद्ध चांदी से 13 फीट ऊंचा और 2 फीट चौड़ा बनाया गया है. (Silver Water Column Installed at Mahakal lok)

उज्जैन। आज शहर में देश का पहला 'जल स्तंभ' स्थापित किया गया. पत्थरों से बने 13 फीट ऊंचे स्तंभ पर चारों वेदों की ऋचाओं को चांदी की कारीगरी से उकेरा गया है, इसके माध्यम से लोगों को जल संरक्षण का संदेश दिया जाएगा. इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मोहन भागवत 'जल स्तंभ' का अनावरण किया. (Sujlam Jal Mahotsav) उन्होने अनावरण से पहले बाबा महाकाल के गर्भगृह में जाकर दर्शन-पूजन किया. इसके बाद वहां विधिवत सारे अनुष्ठान किए. बाद में उन्होने इस जल स्तंभ का अनावरण किया.

जल महोत्सव आज दूसरा दिन: उज्जैन महाकाल मंदिर में सुमंगल सुजलाम जल महोत्सव के दूसरे दिन 05 दिसम्बर से जारी चतुर्वेद पारायण महाअनुष्ठान सम्पन्न हुआ, जिसकी पुर्णाहुति एवं नवनिर्मित जल स्तंभ का अनावरण आज होना था. डॉ मोहन राव भागवत सरसंघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा यह उद्घाटन किया गया. (Mohan Bhagwat Ujjain Visit)

सीएम शिवराज को जल की चिंता, कहा- नदियों को प्रदूषण मुक्त करना समाज का भी दायित्व

महाकाल मंदिर में चांदी से बनाया गया जल स्तंभ: महाकाल मंदिर में शुद्ध चांदी से निर्मित 'जल स्तंभ' का निर्माण उज्जैन के कारीगरों द्वारा 4 सप्ताह की अथक मेहनत से किया गया है, पंच महाभूतों में से एक 'जल' के महत्व को शुद्ध चांदी से निर्मित्त स्तंभों पर उकेरा पर गया है, जिसमें वेदों में जल के महत्व को रेखांकित किया गया है. एक-एक ऋचा संस्कृत में व उसका सरल हिंदी में अनुवाद अंकित है, जो कि न सिर्फ 'जल' के महत्व को प्रतिपादित करती है. इन स्तंभों को 60 किलो शुद्ध चांदी से 13 फीट ऊंचा और 2 फीट चौड़ा बनाया गया है. (Silver Water Column Installed at Mahakal lok)

Last Updated : Dec 28, 2022, 3:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.