ETV Bharat / state

Ujjain Suicide Case: सगाई टूटने से आहत युवक ने किया सुसाइड, नोट में लिखा-बेइज्जती का चुन-चुन कर बदला लेना पापा - एमपी न्यूज

सगाई टूटने से आहत युवक ने सुसाइड कर लिया. युवक आगर-मालवा का रहने वाला था. वहां से मंगलवार रात रेफर होकर उज्जैन आया था. इलाज दौरान उसने दम तोड़ दिया.

ujjain suicide case
उज्जैन में सुसाइड केस
author img

By

Published : Jul 26, 2023, 10:50 PM IST

परिजनों का बयान

उज्जैन। युवक ने तीन पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा है. इसमें उसने अपने परिवार की बदनामी का जिक्र करते हुए लड़की वालों से चुन-चुन कर बेइज्जती का बदला लेने की बात लिखी है. मां के लिए मिस यू लिखते हुए खुश रहने को कहा है. बड़े भाई के नाम भी संदेश छोड़ा है. आगर मालवा जिले में रहने वाले तूफान विश्वकर्मा ने मंगलवार देर रात 11 बजे सुसाइड कर लिया था. परिवार के लोग उसे आगर के ही प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गए. जहां से उसे उज्जैन रेफर कर दिया गया. उज्जैन जिला चिकित्सालय में मंगलवार-बुधवार की दरमयानी रात उसकी मौत हो गई.

परिवार वालों ने क्या कहा: उज्जैन आए परिवार के लोगों ने बताया कि "एक महीने पहले तूफान की सगाई गुहाड़िया की रहने वाली लड़की से हुई थी. सगाई के कुछ दिन बाद ही लड़की के परिवार वालों ने आगर में घर खरीदने की बात कही. तूफान के पिता ने उनसे कहा कि हमारी हैसियत नहीं है. इसके बाद उन्होंने जेवर वापस कर दिए और सगाई तोड़ दी. इसके बाद से ही तूफान तनाव में था. इस बीच उसकी लड़की से बात भी हो रही थी. अचानक उसने ऐसा कदम उठा लिया."

ये भी पढ़ें :-

सुसाइड नोट में क्या लिखा: मृतक तूफान ने सुसाइड नोट पर लिखा कि लड़की वाले आये और जेवर वापस करके चले गए. उन्होंने कहा था कि लड़की को लड़का पसंद नहीं है. अगर ऐसा होता तो लड़की सगाई पर रोती नहीं. इस बेइज्जती के जिम्मेदार ससुराल वाले है. तूफान ने दूसरे पेज पर लिखा कि मेरे जाने के बाद भाभी और पापा का अच्छे से ख्याल रखना. सारी जमीन बेच देना लेकिन उनसे पापा की बेईज्जती का बदला जरूर लेना. मां और पापा को ऐसा लगना चाहिए कि उनका छोटा बेटा अभी जिन्दा है. यह बात मीडिया में जाने चाहिए कि जब भी दोनों पार्टी अपने बेटे और बेटी की सगाई करे तो सोच समझकर करे क्योंकि इसमें दोनों की इज्जत का सवाल है.

परिजनों का बयान

उज्जैन। युवक ने तीन पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा है. इसमें उसने अपने परिवार की बदनामी का जिक्र करते हुए लड़की वालों से चुन-चुन कर बेइज्जती का बदला लेने की बात लिखी है. मां के लिए मिस यू लिखते हुए खुश रहने को कहा है. बड़े भाई के नाम भी संदेश छोड़ा है. आगर मालवा जिले में रहने वाले तूफान विश्वकर्मा ने मंगलवार देर रात 11 बजे सुसाइड कर लिया था. परिवार के लोग उसे आगर के ही प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गए. जहां से उसे उज्जैन रेफर कर दिया गया. उज्जैन जिला चिकित्सालय में मंगलवार-बुधवार की दरमयानी रात उसकी मौत हो गई.

परिवार वालों ने क्या कहा: उज्जैन आए परिवार के लोगों ने बताया कि "एक महीने पहले तूफान की सगाई गुहाड़िया की रहने वाली लड़की से हुई थी. सगाई के कुछ दिन बाद ही लड़की के परिवार वालों ने आगर में घर खरीदने की बात कही. तूफान के पिता ने उनसे कहा कि हमारी हैसियत नहीं है. इसके बाद उन्होंने जेवर वापस कर दिए और सगाई तोड़ दी. इसके बाद से ही तूफान तनाव में था. इस बीच उसकी लड़की से बात भी हो रही थी. अचानक उसने ऐसा कदम उठा लिया."

ये भी पढ़ें :-

सुसाइड नोट में क्या लिखा: मृतक तूफान ने सुसाइड नोट पर लिखा कि लड़की वाले आये और जेवर वापस करके चले गए. उन्होंने कहा था कि लड़की को लड़का पसंद नहीं है. अगर ऐसा होता तो लड़की सगाई पर रोती नहीं. इस बेइज्जती के जिम्मेदार ससुराल वाले है. तूफान ने दूसरे पेज पर लिखा कि मेरे जाने के बाद भाभी और पापा का अच्छे से ख्याल रखना. सारी जमीन बेच देना लेकिन उनसे पापा की बेईज्जती का बदला जरूर लेना. मां और पापा को ऐसा लगना चाहिए कि उनका छोटा बेटा अभी जिन्दा है. यह बात मीडिया में जाने चाहिए कि जब भी दोनों पार्टी अपने बेटे और बेटी की सगाई करे तो सोच समझकर करे क्योंकि इसमें दोनों की इज्जत का सवाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.