ETV Bharat / state

उज्जैन पुलिस की कार्रवाई : 100 से अधिक गाड़ियां जब्त, चालकों को भेजा अस्थाई जेल

author img

By

Published : May 18, 2021, 2:23 PM IST

उज्जैन बेवजह घर से निकलने वालों पर पुलिस और सख्त हो गई है. 100 से अधिक गाड़िया जब्त , 188 269 270 में मामला दर्ज कर अस्थायी जेल भी भेजा.

Ujjain police took action against the drivers
उज्जैन पुलिस ने की वाहन चालकों पर कार्रवाई

उज्जैन। जिले में अब बिना काम घर से बाहर निकले तो पुलिस आपकी गाड़ी जब्त करेगी, दरअसल कोरोना कर्फ्यू में लगातार समझाइश देने के बावजूद कुछ लोग समझने के नाम नहीं ले रहे हैं, वहीं संक्रमण की दर में बहुत ज्यादा कमी भी नहीं देखने को मिल रही है, इसके चलते पुलिस ने शहर के हरिफटाक चौराहा, तीन बत्ती चौराहा और चिमनगंज मंडी में चौराहे पर बिना काम से निकले लोगों पर कार्रवाई की, और करीब 100 से अधिक गाड़ियां जब्त कर उनके चालकों को पुलिस ने अस्थाई जेल भेज दिया.

उज्जैन पुलिस ने जब्त की 100 से अधिक गाडियां

100 से अधिक गाड़ियां जब्त

उज्जैन में महामारी से हो रही मौतें रुकने का नाम नहीं ले रही है, संक्रमण का दौर ऐसा की शहर के अस्पताल पिछले एक महीने से फूल है, प्रशासन संक्रमण को रोकने के लिए नित नए तरीके आजमा रहा है, लेकिन कुछ लोग हैं कि मानने को तैयार ही नहीं हैं. ऐसे में उज्जैन जिला प्रशासन ने एक और आदेश दिया है, जिसमें बेवजह अपनी गाड़ी से शहर में घूमने वालों को पुलिस न सिर्फ गिरफ्तार कर अस्थाई जेल में भेजेगी, बल्कि उनकी गाड़ी जब्त कर अलग अलग धाराओं में केस भी दर्ज करेगी.

एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि जनता कर्फ्यू अभियान के तहत दो पहिया और चार पहिया वाहनों की चेकिंग की जा रही है, यदि जो सही है, उनको सम्मान पूर्वक भेजा जा रहा है लेकिन गलत तरीके से घर से बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई की गई, जिन लोगों की गाड़ियां जब्त की उनके खिलाफ धारा 188, 269, 270 में मामला दर्ज कर लिया है.

12 दिन में 3427 संक्रमित, फिर बेपरवाह हुए लोग

उज्जैन संकम्रण की रफ़्तार इससे समझी जा सकती है, कि बीते 12 दिनों में 3427 संक्रमित मरीज मिले हैं जबकि पिछले माह अप्रैल माह की बात करें, तो 3 अप्रैल से 13 अप्रेल तक संक्रमण की दर के मुकाबले मई में 3 मई से 14 मई के बीच संक्रमण दोगुना हो गया, इसके बावजूद भी आम लोग मानने को तैयार नहीं हैं, बेवजह सड़कों पर निकल रहे हैं और संक्रमण बढ़ा रहे हैं इसके चलते पुलिस ने सख्ती दिखाई और बेवजह घर से बाहर निकले लोगों की गाड़ियां जब्त कर ली.

उज्जैन में टोटल लॉकडाउन: गाइडलाइन का पालन करवाने निकला पुलिस बल

अप्रैल की तुलना में मई माह में बढ़े कोरोना के मामले

अप्रैल संक्रमित
394
498
574
6123
794
8130
9150
10218
11212
12 317
13 249
कुल 1759
मईसंक्रमित
3325
4355
5410
6370
7307
8286
9281
10275
11273
12276
13276
14269
कुल 3427

उज्जैन। जिले में अब बिना काम घर से बाहर निकले तो पुलिस आपकी गाड़ी जब्त करेगी, दरअसल कोरोना कर्फ्यू में लगातार समझाइश देने के बावजूद कुछ लोग समझने के नाम नहीं ले रहे हैं, वहीं संक्रमण की दर में बहुत ज्यादा कमी भी नहीं देखने को मिल रही है, इसके चलते पुलिस ने शहर के हरिफटाक चौराहा, तीन बत्ती चौराहा और चिमनगंज मंडी में चौराहे पर बिना काम से निकले लोगों पर कार्रवाई की, और करीब 100 से अधिक गाड़ियां जब्त कर उनके चालकों को पुलिस ने अस्थाई जेल भेज दिया.

उज्जैन पुलिस ने जब्त की 100 से अधिक गाडियां

100 से अधिक गाड़ियां जब्त

उज्जैन में महामारी से हो रही मौतें रुकने का नाम नहीं ले रही है, संक्रमण का दौर ऐसा की शहर के अस्पताल पिछले एक महीने से फूल है, प्रशासन संक्रमण को रोकने के लिए नित नए तरीके आजमा रहा है, लेकिन कुछ लोग हैं कि मानने को तैयार ही नहीं हैं. ऐसे में उज्जैन जिला प्रशासन ने एक और आदेश दिया है, जिसमें बेवजह अपनी गाड़ी से शहर में घूमने वालों को पुलिस न सिर्फ गिरफ्तार कर अस्थाई जेल में भेजेगी, बल्कि उनकी गाड़ी जब्त कर अलग अलग धाराओं में केस भी दर्ज करेगी.

एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि जनता कर्फ्यू अभियान के तहत दो पहिया और चार पहिया वाहनों की चेकिंग की जा रही है, यदि जो सही है, उनको सम्मान पूर्वक भेजा जा रहा है लेकिन गलत तरीके से घर से बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई की गई, जिन लोगों की गाड़ियां जब्त की उनके खिलाफ धारा 188, 269, 270 में मामला दर्ज कर लिया है.

12 दिन में 3427 संक्रमित, फिर बेपरवाह हुए लोग

उज्जैन संकम्रण की रफ़्तार इससे समझी जा सकती है, कि बीते 12 दिनों में 3427 संक्रमित मरीज मिले हैं जबकि पिछले माह अप्रैल माह की बात करें, तो 3 अप्रैल से 13 अप्रेल तक संक्रमण की दर के मुकाबले मई में 3 मई से 14 मई के बीच संक्रमण दोगुना हो गया, इसके बावजूद भी आम लोग मानने को तैयार नहीं हैं, बेवजह सड़कों पर निकल रहे हैं और संक्रमण बढ़ा रहे हैं इसके चलते पुलिस ने सख्ती दिखाई और बेवजह घर से बाहर निकले लोगों की गाड़ियां जब्त कर ली.

उज्जैन में टोटल लॉकडाउन: गाइडलाइन का पालन करवाने निकला पुलिस बल

अप्रैल की तुलना में मई माह में बढ़े कोरोना के मामले

अप्रैल संक्रमित
394
498
574
6123
794
8130
9150
10218
11212
12 317
13 249
कुल 1759
मईसंक्रमित
3325
4355
5410
6370
7307
8286
9281
10275
11273
12276
13276
14269
कुल 3427
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.