उज्जैन। दुर्गा प्लाजा के सामने नर्सिंग होम के पास एक युवक के साथ महिला मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें महिला के साथ में उसका एक अन्य साथी भी नजर आ रहा है. दरअसल युवक महिला के साथ छेड़छाड़ कर रहा था, इसी से परेशान होकर महिला ने युवक की पिटाई कर दी. कुछ ही देर में महिला ने चप्पल निकाल कर युवक को पीटने लग जाती है, वहीं मौके पर खड़े कुछ लोगों द्वारा युवक को बचाया गया. इसके बाद महिला की शिकायत पर माधवनगर थाने में मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
महिला के द्वारा युवक की पिटाई का वीडियो वायरल: उज्जैन के माधव नगर थाना क्षेत्र के दुर्गा प्लाजा स्थित एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला और उसका एक अन्य साथी एक युवक की पिटाई करते हुए नजर आ रहा है. महिला ने पुलिस को बताया कि युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की. जिससे परेशान होकर महिला ने युवक की पिटाई कर दी. वहीं एडिशनल एसपी अभिषेक आनंद ने कहा कि महिला द्वारा छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई गई है जिसकी जांच की जा रही है.
Khandwa Crime News: छेड़खानी करने वाले मुस्लिम युवक की पिटाई, शहर काजी ने लगाया ये आरोप
उज्जैन में आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन: उज्जैन के कोठी रोड स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय के बाहर आज आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ताओं ने अनिश्चितकालिन धरना प्रदर्शन शुरू किया है. यह धरना प्रदर्शन 23 से 28 जनवरी तक हर दिन सुबह 10 से शाम 5 बजे तक चलेगा. कार्यकर्ताओं की 11 सूत्रीय मांगों का निराकरण नहीं हुआ तो हड़ताल पर जाएंगे. उज्जैन के माधवनगर थाना क्षेत्र के कोठी रोड स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय के बाहर आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ताओं के संगठन और विभिन्न तहसीलों की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के रूप में कार्य करने वाली करीब 500 आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनकी 11 सूत्रीय मांगों का निराकरण लंबे समय से नहीं हो रहा है. इसलिए अब धरना देकर विरोध किया जा रहा है. जिले की कार्यकर्ताओं ने करीब 15 दिन पहले कलेक्टर और सांसद अनिल फिरोजिया को भी अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया था, लेकिन आज तक निराकरण नहीं हुआ.