ETV Bharat / state

Ujjain Meter Chori: कचरा बिनने वाली महिलाएं मीटर उठाकर ले गई, कबाड़े में बेचा, पुलिस कार्रवाई में जुटी - मध्यप्रदेश न्यूज

शहर के पावसा में बिजली के मीटर चोरी करने की घटना सामने आई है. यहां दो कचरा बिनने वाली महिलाएं मीटर उठाकर ले गईं थी, और इसे कबाड़े में बेच दिया था. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. इधर पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई में जुटी है.

Ujjain Meter Chori
उज्जैन मीटर चोरी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 5, 2023, 10:48 PM IST

Updated : Sep 5, 2023, 10:54 PM IST

उज्जैन। शहर के पावसा थाना इलाके के शंकरपुर एमपीवी ग्रेड (MPB Grade) पर 140 मीटर (meter) में से 85 मीटर (meter) कचरा बिनने वाली महिला अपने साथ ठेले में भरकर ले गई. जब एमपीवी के अधिकारियों ने अपने मीटर को चेक किया, तो 140 बिजली के मीटर में से 85 मीटर गायब मिले. मामला सामने आने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया. इसके बाद सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया. यहां वीडियो में दो कचरा बिनने वाली महिलाएं चोरी की वारदात को अंजाम देते गिरफ्तार कर ली गईं.

अधिकारियों ने माल जप्त कर लिया है. इधर, महिलाएं उन्हें चकमा देकर फरार हो गईं. अधिकारियों ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंपकर मामले में जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें...

क्या है पूरा मामला: तकनीकि प्रबंधक दीपक सराठे ने बताया- " एमसीबी के परिसर में रखें बिजली के मीटर की संख्या 140 थी. इसमें से 85 मीटर गायब मिले. इसके बाद हमने सीसीटीवी वीडियो कैमरा चेक किया. इसमें महिलाएं मीटर ले जाती नजर आईं."

"इसके बाद तत्काल सभी कर्मचारियों को उक्त युवतियों के फोटो देकर अलग अलग दिशाओ में भेजा गया. जहां आस पास के सभी कबाड़ वालों से तथा झुग्गी बस्तियों दबिश देकर पूछताछ की गई."

"प्राप्त सूचनाओं के आधार पर टीमें आगर रोड की और गयी. वहां कबाड़ी की गाड़ी में मीटर रखे हुए दिखाई दिए. इसके बाद तत्काल अधिकारियों ने उनको पकड़कर मीटर जप्त किए. इसी बीच महिलाएं मौका देख फरार हो गई."

पुलिस जांच में जुटी: इधर, पुलिस अधिकारियों ने वीडियो के आधार पर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है. साथ ही महिलाओं की तलाश की जा रही है.

उज्जैन। शहर के पावसा थाना इलाके के शंकरपुर एमपीवी ग्रेड (MPB Grade) पर 140 मीटर (meter) में से 85 मीटर (meter) कचरा बिनने वाली महिला अपने साथ ठेले में भरकर ले गई. जब एमपीवी के अधिकारियों ने अपने मीटर को चेक किया, तो 140 बिजली के मीटर में से 85 मीटर गायब मिले. मामला सामने आने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया. इसके बाद सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया. यहां वीडियो में दो कचरा बिनने वाली महिलाएं चोरी की वारदात को अंजाम देते गिरफ्तार कर ली गईं.

अधिकारियों ने माल जप्त कर लिया है. इधर, महिलाएं उन्हें चकमा देकर फरार हो गईं. अधिकारियों ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंपकर मामले में जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें...

क्या है पूरा मामला: तकनीकि प्रबंधक दीपक सराठे ने बताया- " एमसीबी के परिसर में रखें बिजली के मीटर की संख्या 140 थी. इसमें से 85 मीटर गायब मिले. इसके बाद हमने सीसीटीवी वीडियो कैमरा चेक किया. इसमें महिलाएं मीटर ले जाती नजर आईं."

"इसके बाद तत्काल सभी कर्मचारियों को उक्त युवतियों के फोटो देकर अलग अलग दिशाओ में भेजा गया. जहां आस पास के सभी कबाड़ वालों से तथा झुग्गी बस्तियों दबिश देकर पूछताछ की गई."

"प्राप्त सूचनाओं के आधार पर टीमें आगर रोड की और गयी. वहां कबाड़ी की गाड़ी में मीटर रखे हुए दिखाई दिए. इसके बाद तत्काल अधिकारियों ने उनको पकड़कर मीटर जप्त किए. इसी बीच महिलाएं मौका देख फरार हो गई."

पुलिस जांच में जुटी: इधर, पुलिस अधिकारियों ने वीडियो के आधार पर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है. साथ ही महिलाओं की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Sep 5, 2023, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.