उज्जैन। जिले के बड़नगर का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें विशेष समुदाय के कुछ लोग त्रंबकेश्वर मंदिर के पंढरीनाथ कुंड के आसपास बैठकर नारेबाजी करते दिखाई दे रहे हैं. हिंदू संगठनों ने कहा कि हिंदुओं के तीर्थ स्थल पर आगे से इन्हें नहीं आने दिया जाए, क्योंकि विशेष समुदाय के लोग यहां चौकी धोने की रस्म निभाते हैं. लेकिन हिंदूवादी संगठन के लोगों ने बड़नगर में एक वाहन रैली निकालकर पुलिस थाने का घेराव किया. ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस ने माहौल ना बिगड़े इसको देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है.
क्या बोले विश्व हिंदू परिषद के नेता: विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री जितेंद्र पांचाल ने कहा कि "उज्जैन बड़नगर में हिंदू संगठनों के सैकड़ों लोगों ने ढोल बाजे हाथ में भगवा ध्वज लेकर जुलूस निकाला. पुलिस व प्रशासन को विशेष समुदाय के कुछ लोगों के विरुद्ध ज्ञापन सौंपते हुए उनपर कार्रवाई की मांग की. हिंदू संगठनों ने विशेष समुदाय का एक वीडियो भी ज्ञापन के साथ दिया. उन्होंने कहा कि "हिंदुओं के तीर्थ स्थल पर आपत्तिजनक नारेबाजी विशेष समुदाय के कुछ लोगों ने की है." वीडियो में विशेष समुदाय के सैकड़ों लोग दिखाई दे रहे हैं. बड़नगर तहसील में लाइन आर्डर की स्थिति ना बिगड़े उसको देखकर पुलिस प्रशासन ने जगह-जगह पुलिस बल तैनात कर रखा है.
Also Read: |
विशेष समुदाय ये परंपरा निभाते है: उज्जैन से 50 किलोमीटर दूर बड़नगर तहसील में त्रंबकेश्वर मंदिर में विशेष समुदाय बीते कई सालों से यह रस्म निभाने का काम हिंदुओं के धार्मिक स्थल त्रंबकेश्वर मंदिर के पंढरीनाथ कुंड में कर रहे हैं. यह रस्म को निभाने के लिए पहले विशेष समुदाय के चंद लोग ही बड़े साहब की चौकी धोने आया करते थे, लेकिन अब संख्या सैकड़ों में बदल गई और वहां पर विशेष समुदाय एक वीडियो सामने आ रहा है. जिसमें हुसैन व इस्लाम जिंदाबाद के नारेबाजी भी जोर जोर से करने लगे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठन में आक्रोश है और मंदिर में स्थित कुंड के आस पास इस्लाम जिंदाबाद या हुसैन के नारों का वीडियो लेकर आपत्ति दर्ज करने पुलिस व प्रशासन के पास पहुंच गए.