उज्जैन. नगर निगम ने आज मक्सी रोड पर जाल सेवा की रोड से लगी दुकानों को जेसीबी की मदद से हटाने की कार्रवाई की. जब कब्जा हटाने नगर निगम की टीम पहुंची तो लोग विरोध प्रदर्शन करने लगे. शनिवार को भी नगर निगम की टीम कार्रवाई करने पहुंची थी, लेकिन कल कार्रवाई नहीं की गई और आज जैसे ही दोबारा नगर निगम की टीम कार्रवाई करने पहुंची तो लोगों ने कोर्ट में लगाया आवेदन के आधार पर कार्रवाई रोकने की मांग की. नगर निगम ने जेसीबी की मदद से जमीन पर किए कब्जे को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी.
क्या है पूरा मामला: उज्जैन नगर निगम की 100 करोड़ की जमीन पर कई सालों से लोगों ने कब्जा कर दुकान बना ली और वहां रहने लगे. जमीन को लेकर नगर निगम के द्वारा लगातार कोर्ट में लड़ाई लड़ी लेकिन नगर निगम को सफलता हाथ नहीं लगी थी. अब नगर निगम इस जमीन का केस जीत चुकी है और जैसे ही नगर निगम के पक्ष में फैसला आया तो नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर जमीन पर से कब्जा मुक्त कर लिया.
ये भी पढ़ें... |
छात्रावास के लिए दी थी जगह: दरअसल यह जगह जाल छात्रावास स्कूल के लिए दी गई थी. यहां पर लोगों ने कब्जा कर रहने लगे थे. नगर निगम के द्वारा कल शनिवार को कार्रवाई की जानी थी, लेकिन क्षेत्र वासियों ने नगर निगम के समय मांगा और कार्रवाई रोकने की बात की थी. वहीं आज रविवार को नगर निगम की टीम दोबारा पहुंची भारी पुलिस बल और नगर निगम के कर्मचारियों के साथ तो क्षेत्र वासियों ने चक्का जाम कर दिया. बहुत देर तक चलते रहे चक्का जाम को अधिकारियों ने हटाया और इसके बाद जेसीबी की मदद से कब्जा की जमीन को मुक्त कराकर नगर निगम ने अपने कब्जे में ले लिया है.