उज्जैन। जिले के महिदपुर तहसील झारड़ा के एक गांव के सरकारी स्कूल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में छात्रों से स्कूल में गटर और बाथरूम साफ करवाते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो बनता देख सर ने बच्चों को वहां से हटाया और खुद रफूचक्कर हो गए. जिला शिक्षा अधिकारी ने घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच की आदेश दे दिए हैं. उन्होंने कहा कि "जो दोषी होगा उसके खिलाफ कर्रवाई की जाएगी."
वीडियो देख शिक्षा अधिकारी हरकत में: उज्जैन के झारड़ा के गांव पांडलिया में शासकीय प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को शिक्षक और कर्मचारी कुछ छात्रों से टॉयलेट और परिसर में बह रही नाली को साफ करवा रहे थे. गांव के ही ग्रामीणों ने स्कूल के शिक्षक के द्वारा बच्चों को पढ़ाई के बजाय बाथरुम और गटर साफ करवाते देखा तो, वे आक्रोशित हो गए और उन्होंने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ तो शिक्षा विभाग के अधिकारी भी हरकत में आ गए और जांच के आदेश दे दिए.
दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई: उज्जैन सहायक जिला शिक्षा अधिकारी गिरीश तिवारी ने बताया कि " बीआरसी कैलाश दंडोतिया को जांच के लिए भेजा और दोषी पाए जाने वाले शिक्षक और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. छात्रों से टॉयलेट साफ करवाने का वीडियो देखने के बाद जिला सहायक शिक्षा अधिकारी गिरीश तिवारी ने महिदपुर स्कूल शिक्षकों से मोबाइल पर बात की. इसको लेकर शिक्षकों ने सफाई में कहा कि "स्कूल परिसर में मिट्टी जम गई थी. कर्मचारी और छात्र सभी मिलकर मिट्टी हटा रहे थे."