उज्जैन। उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने तराना माकड़ौन सहित क्षेत्र के 30 से अधिक गांवों में पहुंचकर खराब फसलों का निरीक्षण किया. इस दौरान सांसद ने किसानों की अन्य समस्याओं को सुना और निराकरण भी किया. सांसद के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष बहादुर सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह सहित कृषि विभाग का अमला मौजूद रहा.
शुक्रवार को सांसद अनिल फिरोजिया प्रशासनिक अमले और पार्टी नेताओं के साथ किसानों के बीच पहुंचे. सुबह से शाम तक 30 से अधिक गांवों के खेतों में पहुंचे और फसलों की स्थिति को देखा. इस दौरान कुछ बैंकों द्वारा बीमा नहीं करने का मामला सामने आया, जिसका संज्ञान लेते हुए सांसद ने जल्द समाधान किए जाने की बात कही, साथ ही कहा कि यदि ऑनलाइन में परेशानी है तो किसान बैंक जाकर मैन्युअल तरीके से बीमा करवा सकते हैं.