ETV Bharat / state

हाईवे किनारे बोरी भरकर बिक रही शराब, सब्जी मंडी की तरह लगाई दुकान - RAJGARH ILLEGAL LIQUOR SALE

राजगढ़ में हाईवे किनारे खुलेआम अवैध शराब बिक्री और जुआ-सट्टा खिलाए जाने का वीडियो सामने आया है.

RAJGARH ILLEGAL LIQUOR SALE OPENLY
अवैध शराब की हो रही खुल्लम-खुल्ला बिक्री (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 23, 2025, 1:42 PM IST

राजगढ़: मध्य प्रदेश के राजगढ़ से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नेशनल हाइवे के किनारे स्टॉल लगाकर अवैध शराब की बिक्री की जा रही है. छोटी-छोटी टोकरियों में शराब की बोतलें ऐसी रखी हुई हैं जैसे सब्जियां रखी हो. साथ ही यहां जुआ और सट्टा खिलाने का भी मामला सामने आया है. इसे लेकर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि कई समाज ऐसे हैं जिनका परंपरागत रूप से यही पेशा, सभी को पहले भी समझाइश दी जा चुकी है, अब कार्रवाई होगी.

कहां का है ये मामला?

मामला राजगढ़ जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे-52 का है. जहां पर हाईवे के किनारे खुले आम अवैध शराब की बिक्री हो रही है. इसका वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि अवैध शराब कारोबारी सड़क किनारे खुले में सब्जियों की तरह टोकरी में शराब की बोतलें सजाकर बैठे हैं और लोग वहां आ रहे हैं और शराब खरीदकर ले जा रहे हैं. उनकी निश्चिंतता ऐसी है मानों ये कोई वैध काम हो. इसके अलावा एक और वीडियो आया है, जो पचोर थाना क्षेत्र का है. जहां पचोर और सारंगपुर के बीच पड़ने वाले नेशनल हाईवे-56 पर खुलेआम जुआ और सट्टा संचालित हो रहा है.

पुलिस का क्या है कहना?

अवैध शराब बिक्री, सट्टेबाजी और जुए के वायरल वीडियो को लेकर राजगढ़ के एडिशनल एसपी आलोक कुमार शर्मा ने कहा, " राजगढ़ जिले में कई ऐसे समाज हैं, जो परंपरागत तरीके से शराब का निर्माण और बिक्री करते हैं. हालांकि, ये गैरकानूनी है और जब भी हमें इस तरह की कोई सूचना मिलती है, तो हम उस पर कार्रवाई करते है. बीते लोकसभा चुनाव के समय कटारियाखेड़ी गांव में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई थी. हम ऐसे क्षेत्रों में जागरुकता अभियान के साथ-साथ वैधानिक कार्रवाई कर रहे हैं."

राजगढ़: मध्य प्रदेश के राजगढ़ से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नेशनल हाइवे के किनारे स्टॉल लगाकर अवैध शराब की बिक्री की जा रही है. छोटी-छोटी टोकरियों में शराब की बोतलें ऐसी रखी हुई हैं जैसे सब्जियां रखी हो. साथ ही यहां जुआ और सट्टा खिलाने का भी मामला सामने आया है. इसे लेकर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि कई समाज ऐसे हैं जिनका परंपरागत रूप से यही पेशा, सभी को पहले भी समझाइश दी जा चुकी है, अब कार्रवाई होगी.

कहां का है ये मामला?

मामला राजगढ़ जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे-52 का है. जहां पर हाईवे के किनारे खुले आम अवैध शराब की बिक्री हो रही है. इसका वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि अवैध शराब कारोबारी सड़क किनारे खुले में सब्जियों की तरह टोकरी में शराब की बोतलें सजाकर बैठे हैं और लोग वहां आ रहे हैं और शराब खरीदकर ले जा रहे हैं. उनकी निश्चिंतता ऐसी है मानों ये कोई वैध काम हो. इसके अलावा एक और वीडियो आया है, जो पचोर थाना क्षेत्र का है. जहां पचोर और सारंगपुर के बीच पड़ने वाले नेशनल हाईवे-56 पर खुलेआम जुआ और सट्टा संचालित हो रहा है.

पुलिस का क्या है कहना?

अवैध शराब बिक्री, सट्टेबाजी और जुए के वायरल वीडियो को लेकर राजगढ़ के एडिशनल एसपी आलोक कुमार शर्मा ने कहा, " राजगढ़ जिले में कई ऐसे समाज हैं, जो परंपरागत तरीके से शराब का निर्माण और बिक्री करते हैं. हालांकि, ये गैरकानूनी है और जब भी हमें इस तरह की कोई सूचना मिलती है, तो हम उस पर कार्रवाई करते है. बीते लोकसभा चुनाव के समय कटारियाखेड़ी गांव में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई थी. हम ऐसे क्षेत्रों में जागरुकता अभियान के साथ-साथ वैधानिक कार्रवाई कर रहे हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.