उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए पांच दिवसीय आयोजन किया जाएगा. इसके लिए भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया ने परिवार के साथ जाकर चिंतामन गणेश में भगवान गणेश का पूजन अभिषेक किया और सर्वप्रथम पीले चावल चढ़ाकर निमंत्रण दिया इसके बाद ग्रामीणों को और शहर की जनता को पीले चावल देकर न्योता दिया.
Mahakaleshwar Corridor: एक झलक में देखें कॉरिडोर का मनमोहक नजारा, पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण
महिलाओं ने भजन गाए : लोकार्पण कार्यक्रम को उत्सव के रूप में मनाने के लिए प्रशासन के साथ-साथ बीजेपी नेता और समाजसेवी भी इस कार्य में जुट गए हैं. उज्जैन सांसद इस भव्य आयोजन में लोगों के शामिल होने के लिए आने का अनुरोध कर रहे हैं. इस दौरान महिलाओं की भक्त मंडली भजन गाए. सांसद ने कहा कि महोत्सव में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए घर-घर जा रहे हैं. Ujjain MP inviting people, PM Modi program, Ujjain PM Modi