ETV Bharat / state

उज्जैन के ग्रामीणों ने गाय की 13वीं पर रखा मृत्यु भोज, हर साल याद कर किया जाएगा आयोजन - उज्जैन मीरा गाय का मृत्युभोज का आयोजन

उज्जैन में गाय के तेरहवीं पर मृत्यु भोज का ग्रामीणों ने आयोजन किया. इसमें 6 प्रकार का पकवान बनाया गया है.

ujjain meera cow death feast
उज्जैन मीरा गाय का मृत्युभोज का आयोजन
author img

By

Published : May 19, 2023, 10:58 PM IST

उज्जैन। 11 मई को यहां के एक गांव में लक्ष्मी मीरा नाम की गाय की मृत्यु हो गई थी, जिसका ग्रामीणों ने मिलकर अंतिम यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाला था. आज शुक्रवार को गाय के मृत्यु भोज का आयोजन ग्रामीणों ने मिलकर किया. इसके लिए एक निमंत्रण पत्र भी बनाए गए थे, जिसमें गाय मीरा का फोटो लगाकर पूरा विवरण किया गया है. मृत्यु भोज के मौके पर लोगों ने गाय को श्रद्धांजलि दी. इसके पश्चात 3000 ग्रामीणों का भोजन रखा गया, जिसमें 6 प्रकार का पकवान बनाया गया था. ग्रामीणों का कहना है कि गाय की याद में यह काम हर साल किया जाएगा.

ujjain meera cow death feast organize by villagers
उज्जैन गाय के मृत्युभोज का आयोजन ग्रामीणों ने किया

गाय की याद में हुआ मृत्यु भोज का आयोजन: उज्जैन के बकानिया गांव में 11 मई को 15 सालों से रह रही लक्ष्मी मीरा नाम की गाय की मृत्यु हो गई थी. ग्रामीणों ने गाय की अंतिम यात्रा बैंड-बाजे के साथ गांव बकानिया में निकाली थी, जिसमें पूरा गांव सम्मिलित हुआ था. हिंदू रीति रिवाज के हिसाब से गाय का अंतिम संस्कार किया गया था. शुक्रवार को गाय की तेरहवीं थी, जिसके लिए गांव वालों ने मृत्यु भोज का आयोजन किया था. इसके लिए ग्रामीणों ने डेढ़ लाख रुपए इकट्ठा किए थे. मृत्यु भोज के लिए आसपास के गांव वालों को आमंत्रण पत्र भेजा गया था. इस भोज में पूरी, सब्जी, दाल, नुगति रायता, मिक्चर बनाया गया था. इसमें बड़ी संख्या में लोग सम्मलित हुए थे.

ujjain meera cow death feast
उज्जैन मीरा गाय का मृत्युभोज का आयोजन
  1. उज्जैन में ग्रामीणों ने पेश की अनोखी म‍िसाल, गौ माता की मौत होने पर पूरे गांव ने निकाली अंतिम यात्रा
  2. भजन गायक कन्हैया मित्तल ने किए भगवान महाकाल के दर्शन, गाया राम भजन

नम आंखों से दी गई थी बिदाई: ग्रामीण जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि गाय मीरा ने कभी किसी का नुकसान नहीं किया. पूरे गांव की वो लाडली बन गई थी. ग्रामीणों ने नम आंखों से गाय को अंतिम विदाई दी थी. बता दें कि मृत्यु भोज से पहले गाय की समाधी पर लोगों द्वारा पुष्प अर्पित किए थे. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि गाय की याद में हर साल मृत्यु भोज का आोयजन किया जाएगा.

उज्जैन। 11 मई को यहां के एक गांव में लक्ष्मी मीरा नाम की गाय की मृत्यु हो गई थी, जिसका ग्रामीणों ने मिलकर अंतिम यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाला था. आज शुक्रवार को गाय के मृत्यु भोज का आयोजन ग्रामीणों ने मिलकर किया. इसके लिए एक निमंत्रण पत्र भी बनाए गए थे, जिसमें गाय मीरा का फोटो लगाकर पूरा विवरण किया गया है. मृत्यु भोज के मौके पर लोगों ने गाय को श्रद्धांजलि दी. इसके पश्चात 3000 ग्रामीणों का भोजन रखा गया, जिसमें 6 प्रकार का पकवान बनाया गया था. ग्रामीणों का कहना है कि गाय की याद में यह काम हर साल किया जाएगा.

ujjain meera cow death feast organize by villagers
उज्जैन गाय के मृत्युभोज का आयोजन ग्रामीणों ने किया

गाय की याद में हुआ मृत्यु भोज का आयोजन: उज्जैन के बकानिया गांव में 11 मई को 15 सालों से रह रही लक्ष्मी मीरा नाम की गाय की मृत्यु हो गई थी. ग्रामीणों ने गाय की अंतिम यात्रा बैंड-बाजे के साथ गांव बकानिया में निकाली थी, जिसमें पूरा गांव सम्मिलित हुआ था. हिंदू रीति रिवाज के हिसाब से गाय का अंतिम संस्कार किया गया था. शुक्रवार को गाय की तेरहवीं थी, जिसके लिए गांव वालों ने मृत्यु भोज का आयोजन किया था. इसके लिए ग्रामीणों ने डेढ़ लाख रुपए इकट्ठा किए थे. मृत्यु भोज के लिए आसपास के गांव वालों को आमंत्रण पत्र भेजा गया था. इस भोज में पूरी, सब्जी, दाल, नुगति रायता, मिक्चर बनाया गया था. इसमें बड़ी संख्या में लोग सम्मलित हुए थे.

ujjain meera cow death feast
उज्जैन मीरा गाय का मृत्युभोज का आयोजन
  1. उज्जैन में ग्रामीणों ने पेश की अनोखी म‍िसाल, गौ माता की मौत होने पर पूरे गांव ने निकाली अंतिम यात्रा
  2. भजन गायक कन्हैया मित्तल ने किए भगवान महाकाल के दर्शन, गाया राम भजन

नम आंखों से दी गई थी बिदाई: ग्रामीण जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि गाय मीरा ने कभी किसी का नुकसान नहीं किया. पूरे गांव की वो लाडली बन गई थी. ग्रामीणों ने नम आंखों से गाय को अंतिम विदाई दी थी. बता दें कि मृत्यु भोज से पहले गाय की समाधी पर लोगों द्वारा पुष्प अर्पित किए थे. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि गाय की याद में हर साल मृत्यु भोज का आोयजन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.