उज्जैन। नगर निगम की महापौर मीना जोनवाल अपने कार्यकाल के अंतिम दिन 3 सितंबर को परिषद हाल में फूट-फूटकर रोने लगी. सभी को यह लगा कि संभवत उन्हें इस बात का मलाल था कि, जिस नगर निगम में महापौर के तौर पर वे 5 साल रहीं, उनका आज अंतिम दिन है, लेकिन जब उन्होंने अपने रोने की वजह बताई, तो सब चकित रह गए. दरअसल मामला महापौर के प्यारे कुत्ते की मौत की हो गई, जिससे दुखी होकर सदन में महापौर को रोना आ गया.
नगर निगम उज्जैन में सदन का आखिरी दिन के दौरान बीच सदन की कार्यवाही में एकदम महापौर मीना जोनवाल ने रोना शुरू कर दिया. सभी लोगों को लगा कि, उन्हें इस बात का भी दुख रहा कि कार्यकाल खत्म हो गया है और वो अपनों के बीच से विदाई ले रही हैं. निगम हॉल में महापौर को रोते हुए देख पार्षद माया राजेश त्रिवेदी उनके करीब बैठीं और उन्हें ठंडा पानी पिलाया और हिम्मत दी सदन खत्म होने के बाद जब महापौर से सवाल किया, तो उन्होंने बताया कि, सदन 2 बजे शुरू होने वाला था, लेकिन 1:30 बजे मेरे प्यारे कुत्ते की मौत की खबर आ गई. इस बीच महापौर ने फिर से रोना शुरू कर दिया. महापौर ने यह भी कहा कि, वो मेरे बेटे जैसा था और उसका बचपन याद आ रहा है.