उज्जैन। बाबा महाकाल मंदिर के विस्तारीकण (mahakal temple expansion ujjain) को लेकर मंदिर के सामने 70 मीटर व आसपास और मंदिर के पीछे 500 मीटर क्षेत्र में कई निर्माण कार्य किये जाने हैं, जिसमें सड़क चौड़ीकरण, पार्किंग, गार्डन, मॉल, धर्मशाला जैसे कई कार्य शामिल हैं. मंदिर के सामने 70 मीटर में कई लोग बाप दादाओं के समय से रह रहे हैं. किसी को 60 वर्ष तो किसी को 100 साल से अधीक मंदिर के सामने निवास करते बीत गए हैं. अब चूंकि विस्तारीकरण का काम जोरो पर है, तो ऐसे में रहवासियों की धड़कने बढ़ने लगी हैं.
विस्तारीकरण का लोगों ने किया विरोध
लोगों का कहना है कि हमे कोई मुआवजा नहीं चाहिए. बस यहीं रहना है, बाबा से दूर नहीं जा सकते. 215 परिवार के 4000 करीब सदस्य हम कहा जाएंगे. इसे लेकर शनिवार को देर रात रहवासियों ने बाबा महाकाल मंदिर (ujjain dwellers resist mahakal temple expansion) के बाहर 70 मीटर क्षेत्र जो विस्तारीकरण की जद में आ रहा है उसको लेकर विरोध किया.
रहवासियों ने अनोखा प्रदर्शन करते हुए पहले मंदिर में अर्जी लगाई. फिर पूरा मंदिर क्षेत्र ब्लैक आउट कर दिया. यह देख प्रशासनिक अमला भी हरकत में आ गया और रहवासियों को आश्वासन देने पहुंचा. रहवासी बाबु यादव ने बताया कि जो मंदिर विस्तारीकरण को लेकर मंदिर के सामने 70 मीटर की योजना है, उसे पूरी तरह खत्म करने के लिए बाबा महाकाल से गुहार लगाई और ब्लैक आउट कर विरोध दर्ज किया.