ETV Bharat / state

ये कैसा प्रदर्शन! पहले भक्तों ने बाबा महाकाल को सुनाई पीड़ा! फिर इलाके को कर दिया ब्लैक आउट - उज्जैन बाबा महाकाल मंदिर विस्तारीकरण

बाबा महाकाला मंदिर विस्तारीकरण का रहवासियों ने शनिवार को विरोध किया. पहले लोगों ने मंदिर में जाकर खुद से दूर न करने की अर्जी लगाई. इसके बाद इलाके के ब्लैक आउट कर दिया.

ujjain dwellers resist mahakal temple expansion
उज्जैनवासियों ने किया महाकाल मंदिर विस्तार का विरोध
author img

By

Published : Dec 26, 2021, 2:27 PM IST

उज्जैन। बाबा महाकाल मंदिर के विस्तारीकण (mahakal temple expansion ujjain) को लेकर मंदिर के सामने 70 मीटर व आसपास और मंदिर के पीछे 500 मीटर क्षेत्र में कई निर्माण कार्य किये जाने हैं, जिसमें सड़क चौड़ीकरण, पार्किंग, गार्डन, मॉल, धर्मशाला जैसे कई कार्य शामिल हैं. मंदिर के सामने 70 मीटर में कई लोग बाप दादाओं के समय से रह रहे हैं. किसी को 60 वर्ष तो किसी को 100 साल से अधीक मंदिर के सामने निवास करते बीत गए हैं. अब चूंकि विस्तारीकरण का काम जोरो पर है, तो ऐसे में रहवासियों की धड़कने बढ़ने लगी हैं.

विस्तारीकरण का लोगों ने किया विरोध
लोगों का कहना है कि हमे कोई मुआवजा नहीं चाहिए. बस यहीं रहना है, बाबा से दूर नहीं जा सकते. 215 परिवार के 4000 करीब सदस्य हम कहा जाएंगे. इसे लेकर शनिवार को देर रात रहवासियों ने बाबा महाकाल मंदिर (ujjain dwellers resist mahakal temple expansion) के बाहर 70 मीटर क्षेत्र जो विस्तारीकरण की जद में आ रहा है उसको लेकर विरोध किया.

Junior Doctor Strike in Bhopal: मंत्री के आश्वासन के बाद मध्य प्रदेश में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म

रहवासियों ने अनोखा प्रदर्शन करते हुए पहले मंदिर में अर्जी लगाई. फिर पूरा मंदिर क्षेत्र ब्लैक आउट कर दिया. यह देख प्रशासनिक अमला भी हरकत में आ गया और रहवासियों को आश्वासन देने पहुंचा. रहवासी बाबु यादव ने बताया कि जो मंदिर विस्तारीकरण को लेकर मंदिर के सामने 70 मीटर की योजना है, उसे पूरी तरह खत्म करने के लिए बाबा महाकाल से गुहार लगाई और ब्लैक आउट कर विरोध दर्ज किया.

उज्जैन। बाबा महाकाल मंदिर के विस्तारीकण (mahakal temple expansion ujjain) को लेकर मंदिर के सामने 70 मीटर व आसपास और मंदिर के पीछे 500 मीटर क्षेत्र में कई निर्माण कार्य किये जाने हैं, जिसमें सड़क चौड़ीकरण, पार्किंग, गार्डन, मॉल, धर्मशाला जैसे कई कार्य शामिल हैं. मंदिर के सामने 70 मीटर में कई लोग बाप दादाओं के समय से रह रहे हैं. किसी को 60 वर्ष तो किसी को 100 साल से अधीक मंदिर के सामने निवास करते बीत गए हैं. अब चूंकि विस्तारीकरण का काम जोरो पर है, तो ऐसे में रहवासियों की धड़कने बढ़ने लगी हैं.

विस्तारीकरण का लोगों ने किया विरोध
लोगों का कहना है कि हमे कोई मुआवजा नहीं चाहिए. बस यहीं रहना है, बाबा से दूर नहीं जा सकते. 215 परिवार के 4000 करीब सदस्य हम कहा जाएंगे. इसे लेकर शनिवार को देर रात रहवासियों ने बाबा महाकाल मंदिर (ujjain dwellers resist mahakal temple expansion) के बाहर 70 मीटर क्षेत्र जो विस्तारीकरण की जद में आ रहा है उसको लेकर विरोध किया.

Junior Doctor Strike in Bhopal: मंत्री के आश्वासन के बाद मध्य प्रदेश में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म

रहवासियों ने अनोखा प्रदर्शन करते हुए पहले मंदिर में अर्जी लगाई. फिर पूरा मंदिर क्षेत्र ब्लैक आउट कर दिया. यह देख प्रशासनिक अमला भी हरकत में आ गया और रहवासियों को आश्वासन देने पहुंचा. रहवासी बाबु यादव ने बताया कि जो मंदिर विस्तारीकरण को लेकर मंदिर के सामने 70 मीटर की योजना है, उसे पूरी तरह खत्म करने के लिए बाबा महाकाल से गुहार लगाई और ब्लैक आउट कर विरोध दर्ज किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.