ETV Bharat / state

Ujjain Crime News: महाकाल मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के साथ बदमाशों ने की मारपीट, चाकू से हमले का प्रयास - उज्जैन में श्रद्धालुओं के साथ मारपीट

उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र में बदमाशों द्वारा श्रद्धालुओं के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. गनीमत रही कि अन्य श्रद्धालुओं ने मिलकर एक बदमाश को पकड़ लिया.

Etv Bharat
उज्जैन में श्रद्धालुओं के साथ मारपीट
author img

By

Published : Jul 13, 2023, 11:04 PM IST

उज्जैन। महाकाल थाना क्षेत्र के पटनी बाजार में 2 बदमाशों ने महाकालेश्वर मंदिर भस्म आरती में शामिल होने आए राजस्थान के झालावाड़ कंधार के रहने वाले श्रद्धालुओं से पहले अभद्रता की. इसके बाद बदमाश अपने साथियों को लेकर आए और श्रद्धालुओं को धमकाया. एक बदमाश ने चाकू निकालकर श्रद्धालुओं पर हमला करने का प्रयास किया. वहीं, श्रद्धालुओं ने सूझबूझ से बदमाश को पकड़ लिया. बाकि बदमाश मौके से फरार हो गए. श्रद्धालुओं ने महाकाल थाने में शिकायत दर्ज कराई है पुलिस वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

श्रद्धालु पर हमला: घटना 11 जुलाई की रात की है. महाकालेश्वर मंदिर भस्म आरती दर्शन के लिए राजस्थान के झालावाड़ गंधार से आए श्रद्धालु प्रातः काल 2:30 बजे भगवान महाकाल की भस्म आरती में सम्मिलित होने के लिए पटनी बाजार से जा रहे थे. उसी दौरान एक बदमाश ने पहले श्रद्धालुओं को रोककर उसके साथ अभद्रता की और धमकी देते हुए चले गया. फिर दोबारा सफेद रंग की एक्टिवा गाड़ी पर अपने साथी के साथ आया और श्रद्धालुओं पर जानलेवा हमला करने लगा. लेकिन श्रद्धालुओं ने सूझबूझ से आरोपी को जकड़ लिया जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल: महाकालेश्वर मंदिर में हजारों लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन के लिए आते हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उज्जैन पुलिस की बनती है. भले ही पुलिस लाख दावे कर रही हो लेकिन इस प्रकार की जो घटना घटित हुई है इससे पता चलता है कि पुलिस कितनी संवेदनशील है. क्योंकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ जिस तरीके से बदमाशों ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया है, यदि किसी श्रद्धालु को चाकू लग गया था तो बड़ी घटना हो जाती. बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को भी नहीं छोड़ रहे हैं.

Also Read:

पुलिस कर रही मामले की जांच: वहीं, इस पूरे मामले में महाकाल थाना पुलिस ने श्रद्धालु का आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. एडिशनल एसपी आकाश भूरिया ने बताया कि ''महाकालेश्वर मंदिर भस्म आरती में सम्मिलित होने आए श्रद्धालुओं के साथ कुछ बदमाशों ने घटनाक्रम किया है उसकी वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.''

उज्जैन। महाकाल थाना क्षेत्र के पटनी बाजार में 2 बदमाशों ने महाकालेश्वर मंदिर भस्म आरती में शामिल होने आए राजस्थान के झालावाड़ कंधार के रहने वाले श्रद्धालुओं से पहले अभद्रता की. इसके बाद बदमाश अपने साथियों को लेकर आए और श्रद्धालुओं को धमकाया. एक बदमाश ने चाकू निकालकर श्रद्धालुओं पर हमला करने का प्रयास किया. वहीं, श्रद्धालुओं ने सूझबूझ से बदमाश को पकड़ लिया. बाकि बदमाश मौके से फरार हो गए. श्रद्धालुओं ने महाकाल थाने में शिकायत दर्ज कराई है पुलिस वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

श्रद्धालु पर हमला: घटना 11 जुलाई की रात की है. महाकालेश्वर मंदिर भस्म आरती दर्शन के लिए राजस्थान के झालावाड़ गंधार से आए श्रद्धालु प्रातः काल 2:30 बजे भगवान महाकाल की भस्म आरती में सम्मिलित होने के लिए पटनी बाजार से जा रहे थे. उसी दौरान एक बदमाश ने पहले श्रद्धालुओं को रोककर उसके साथ अभद्रता की और धमकी देते हुए चले गया. फिर दोबारा सफेद रंग की एक्टिवा गाड़ी पर अपने साथी के साथ आया और श्रद्धालुओं पर जानलेवा हमला करने लगा. लेकिन श्रद्धालुओं ने सूझबूझ से आरोपी को जकड़ लिया जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल: महाकालेश्वर मंदिर में हजारों लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन के लिए आते हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उज्जैन पुलिस की बनती है. भले ही पुलिस लाख दावे कर रही हो लेकिन इस प्रकार की जो घटना घटित हुई है इससे पता चलता है कि पुलिस कितनी संवेदनशील है. क्योंकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ जिस तरीके से बदमाशों ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया है, यदि किसी श्रद्धालु को चाकू लग गया था तो बड़ी घटना हो जाती. बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को भी नहीं छोड़ रहे हैं.

Also Read:

पुलिस कर रही मामले की जांच: वहीं, इस पूरे मामले में महाकाल थाना पुलिस ने श्रद्धालु का आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. एडिशनल एसपी आकाश भूरिया ने बताया कि ''महाकालेश्वर मंदिर भस्म आरती में सम्मिलित होने आए श्रद्धालुओं के साथ कुछ बदमाशों ने घटनाक्रम किया है उसकी वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.