ETV Bharat / state

Ujjain Crime News: पूर्व मंत्री के पुश्तैनी मकान में चोरी, लाखों की नगदी व जेवर गायब - पूर्व मंत्री शिवनारायण जागीरदार के घर में चोरी

नरवर थाना क्षेत्र में पूर्व मंत्री शिवनारायण जागीरदार के पुश्तैनी मकान में चोरी की घटना सामने आई है. चोर पूर्व मंत्री के घर से लाखों रुपये व जेवर लेकर फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

Ujjain Crime News
पूर्व मंत्री शिवनारायण जागीरदार के पुश्तैनी मकान में चोरी
author img

By

Published : May 11, 2023, 7:16 PM IST

पूर्व मंत्री शिवनारायण जागीरदार के पुश्तैनी मकान में चोरी

उज्जैन। शहर में लगातार लूट और चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. इसी कड़ी में नरवर थाना क्षेत्र में पूर्व मंत्री शिवनारायण जागीरदार के पुश्तैनी मकान में बीती रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस चोरी में 17 लाख 50 हजार रुपये नगदी, चांदी के सिक्के, नारियल, श्रीनाथ जी की प्रतिमा, सोने-चांदी के जेवर, 12 बोर की बंदूक सहित अन्य सामानों को लेकर चोर फरार हो गए. बता दें कि चोरों ने पीछे गलियारे से खिड़की की जाली तोड़कर मकान में प्रवेश किया और चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

चोरी के समय सो रहे थे परिवार के सदस्यः बताया जा रहा कि थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव हरनावदा में पूर्व मंत्री शिवनारायण जागीरदार के पुश्तैनी मकान में उनका बेटा दिनेश जागीरदार व परिवार के लोग रहते हैं, जो घटना के दौरान दूसरे कमरों में सो रहे थे. इस दौरान चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए घर में प्रवेश किया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. सुबह जब परिवार के सदस्य नींद से जागे तो चोरी के बारे में पता चला, जिसके बाद उनके पैरों तले जमीन ही खिसक गई. इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस और परिवार को दी. मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया और डॉग स्क्वायड, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट, क्राइम ब्रांच की टीम जांच में जुट गई है. वहीं, अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है.

पिस्टल छोड़ गए चोरः वहीं पूर्व मंत्री के बेटे नितेश जागीरदार ने बताया कि यह पूरा घटनाक्रम संभवतः रात 1 बजे से सुबह 5 बजे के बीच हो सकता है. उन्होंने कहा कि चोर सब कुछ लेकर फरार हो गए हैं, लेकिन वे पिस्टल छोड़ गए हैं.

जल्द ही आरोपियों को किया जाएगा गिरफ्तारः इस मामले में जांच अधिकारी केएस मुजाल्दे ने बताया कि पूर्व मंत्री शिवनारायण जागीरदार के घर में चोरी होने की वारदात की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि मौके पर डॉग स्क्वायड, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम पहुंच गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

पूर्व में भी हो चुकी है जागीरदार के यहां चोरीः वर्ष 2019 में भी पूर्व मंत्री शिवनारायण जागीरदार के उज्जैन शहर स्थित शिवाजी पार्क कॉलोनी के मकान में 60 हजार के जेवर की चोरी हुई थी. इस पर परिवार ने थाना माधव नगर में प्रकरण चोरों के खिलाफ दर्ज करवाया था और अब 3 साल बाद दोबारा उनके पुश्तैनी मकान में चोरी हुई है.

पूर्व मंत्री शिवनारायण जागीरदार के पुश्तैनी मकान में चोरी

उज्जैन। शहर में लगातार लूट और चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. इसी कड़ी में नरवर थाना क्षेत्र में पूर्व मंत्री शिवनारायण जागीरदार के पुश्तैनी मकान में बीती रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस चोरी में 17 लाख 50 हजार रुपये नगदी, चांदी के सिक्के, नारियल, श्रीनाथ जी की प्रतिमा, सोने-चांदी के जेवर, 12 बोर की बंदूक सहित अन्य सामानों को लेकर चोर फरार हो गए. बता दें कि चोरों ने पीछे गलियारे से खिड़की की जाली तोड़कर मकान में प्रवेश किया और चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

चोरी के समय सो रहे थे परिवार के सदस्यः बताया जा रहा कि थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव हरनावदा में पूर्व मंत्री शिवनारायण जागीरदार के पुश्तैनी मकान में उनका बेटा दिनेश जागीरदार व परिवार के लोग रहते हैं, जो घटना के दौरान दूसरे कमरों में सो रहे थे. इस दौरान चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए घर में प्रवेश किया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. सुबह जब परिवार के सदस्य नींद से जागे तो चोरी के बारे में पता चला, जिसके बाद उनके पैरों तले जमीन ही खिसक गई. इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस और परिवार को दी. मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया और डॉग स्क्वायड, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट, क्राइम ब्रांच की टीम जांच में जुट गई है. वहीं, अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है.

पिस्टल छोड़ गए चोरः वहीं पूर्व मंत्री के बेटे नितेश जागीरदार ने बताया कि यह पूरा घटनाक्रम संभवतः रात 1 बजे से सुबह 5 बजे के बीच हो सकता है. उन्होंने कहा कि चोर सब कुछ लेकर फरार हो गए हैं, लेकिन वे पिस्टल छोड़ गए हैं.

जल्द ही आरोपियों को किया जाएगा गिरफ्तारः इस मामले में जांच अधिकारी केएस मुजाल्दे ने बताया कि पूर्व मंत्री शिवनारायण जागीरदार के घर में चोरी होने की वारदात की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि मौके पर डॉग स्क्वायड, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम पहुंच गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

पूर्व में भी हो चुकी है जागीरदार के यहां चोरीः वर्ष 2019 में भी पूर्व मंत्री शिवनारायण जागीरदार के उज्जैन शहर स्थित शिवाजी पार्क कॉलोनी के मकान में 60 हजार के जेवर की चोरी हुई थी. इस पर परिवार ने थाना माधव नगर में प्रकरण चोरों के खिलाफ दर्ज करवाया था और अब 3 साल बाद दोबारा उनके पुश्तैनी मकान में चोरी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.