उज्जैन। चाइनीज मांझा बेचने और खरीदने वालों पर लगातार हो रही कार्रवाई के बाद भी आमजन चाइना डोर के शिकार हो रहे हैं. मंगलवार को एक बुजुर्ग की मांझे में उलझकर पैर की नस कट गई, जिससे वो घायल हो गया. उपचार के लिए बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चाइना डोर से अभी तक 5 लोग घायल हो चुके हैं और पिछले साल एक युवती की गला कटने से मौत हुई थी. पुलिस ने अभी तक 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं.
चाइना डोर का कहर: उज्जैन में हर दिन चाइना डोर का शिकार बन रहे हैं. होमगार्ड सैनिक के बाद अब एक बुजुर्ग चाइना डोर की चपेट में आ गया. राजेंद्र नगर निवासी बने सिंह चौराहे पर सामान लेने के लिए पहुंचा था. इस दौरान उनके पैर में चाइना डोर उलझ गई, फिर वह डोर को निकालने लगा, लेकिन इस दौरान किसी ने डोर को खींच दिया, जिससे बुजुर्ग की पैर की नस कट गई. घायल होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं शनिवार को पिता के साथ घर जा रही मासूम चायना डोर की चपेट में आने से घायल हो गई थी. रविवार को होमगार्ड सैनिक का गला चाइना डोर से कट गया था, जिससे उसकी जान पर बन आई थी और अब बुजुर्ग के पैर में चाइना डोर उलझ गई.
चेतावनी को कर रहे नजर अंदाज: उज्जैन में लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है. दुकानदारों को और शहर वासियों को लाउडस्पीकर के माध्यम से चाइना डोर का उपयोग नहीं करने को लेकर समझाइश भी दी जा रही है, लेकिन लोग हैं की मान ही नहीं रहे हैं. इससे आम लोगों की मुसीबतें बढ़ी हुई हैं. पतंगबाजी के लिए चाइना डोर का उपयोग नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी के बावजूद भी कुछ लोग दूसरो की जान से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसके चलते तीन दिन से लगातार लोग जख्मी हो रहे हैं. पुलिस की इतनी कार्रवाई का भी कोई असर नहीं दिख रहा है.