ETV Bharat / state

Ujjain Child Murder: घर से खेलते हुए गायब 4 साल की बच्ची का शव नाले में बोरे में मिला, 4 संदिग्ध हिरासत में - डायल 100 ड्राइवर ने देखा नाले में बोरा

उज्जैन में मंगलवार दोपहर बाद घर के बाहर से खेलते हुए गायब हुई 4 वर्षीय बच्ची का शव 24 घंटे बाद एक नाले में बोरे में मिला. पुलिस ने हत्या की पुष्टि की है. पुलिस ने इस मामले में 3 से 4 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है. बच्ची की हत्या का कारण साफ नहीं हो सका है. उसके साथ कोई अनहोनी होने के संकेत भी नहीं मिले. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी.

Ujjain Child Murder
4 साल की बच्ची का शव नाले में मिला
author img

By

Published : Jun 8, 2023, 9:17 AM IST

Updated : Jun 9, 2023, 7:00 AM IST

घर से खेलते हुए गायब 4 साल की बच्ची का शव नाले में बोरे में बंद मिला

उज्जैन। शहर के थाना चिमनगंज क्षेत्र अंतर्गत कमल कॉलोनी निवासी 4 वर्षीय मासूम बच्ची घर के बाहर से खेलते हुए मंगलवार दोपहर अचानक गायब हो गई. बच्ची का घर के बाहर खेलते हुए सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. काफी ढूंढने के बाद जब बच्ची नहीं मिली तो परिजनों ने अपहरण की शिकायत पुलिस थाने पर दर्ज करवाई. बुधवार को मौके पर खुद एसपी पहुंचे. एसपी ने मौका मुआयना कर जांच तेज करने के निर्देश दिए.

डायल 100 ड्राइवर ने देखा नाले में बोरा : बुधवार देर शाम को वाल्मीकि धाम आश्रम के समीप डायल 100 का ड्राइवर लघुशंका के लिए नाले के समीप रुका तो उसे बोरे में कुछ रखा होने की शंका हुई. उसने बोरे को देखा तो उसमें बच्ची की लाश मिली. इसके बाद ड्राइवर ने कंट्रोल रूम को सूचित किया, इसके बाद परिजनों ने शव की पहचान की. अब पीएम करने के बाद पता चलेगा कि हत्या का कारण क्या है. इस मामले में एएसपी आकाश भूरिया ने बताया कि "3 से 4 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करेंगे."

ये खबरें भी पढ़ें...

सीसीटीवी में दिखी बच्ची : बता दें कि उज्जैन के चिमनगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति की 4 वर्षीय बच्ची गायब हुई थी, उस दौरान उसकी मां घर में ही काम कर रही थी. मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे बच्ची को CCTV में देखा गया था, उसके बाद से ही वह गायब हो गई थी. शहर व ग्रामीण के सभी सोशल मीडिया ग्रुप पर बच्ची के फोटो भेजे गए, वहीं पुलिस भी बच्ची की तलाश में जुटी थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि वाल्मीकि धाम आश्रम समीप बच्ची की लाश बोरे में है.

घर से खेलते हुए गायब 4 साल की बच्ची का शव नाले में बोरे में बंद मिला

उज्जैन। शहर के थाना चिमनगंज क्षेत्र अंतर्गत कमल कॉलोनी निवासी 4 वर्षीय मासूम बच्ची घर के बाहर से खेलते हुए मंगलवार दोपहर अचानक गायब हो गई. बच्ची का घर के बाहर खेलते हुए सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. काफी ढूंढने के बाद जब बच्ची नहीं मिली तो परिजनों ने अपहरण की शिकायत पुलिस थाने पर दर्ज करवाई. बुधवार को मौके पर खुद एसपी पहुंचे. एसपी ने मौका मुआयना कर जांच तेज करने के निर्देश दिए.

डायल 100 ड्राइवर ने देखा नाले में बोरा : बुधवार देर शाम को वाल्मीकि धाम आश्रम के समीप डायल 100 का ड्राइवर लघुशंका के लिए नाले के समीप रुका तो उसे बोरे में कुछ रखा होने की शंका हुई. उसने बोरे को देखा तो उसमें बच्ची की लाश मिली. इसके बाद ड्राइवर ने कंट्रोल रूम को सूचित किया, इसके बाद परिजनों ने शव की पहचान की. अब पीएम करने के बाद पता चलेगा कि हत्या का कारण क्या है. इस मामले में एएसपी आकाश भूरिया ने बताया कि "3 से 4 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करेंगे."

ये खबरें भी पढ़ें...

सीसीटीवी में दिखी बच्ची : बता दें कि उज्जैन के चिमनगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति की 4 वर्षीय बच्ची गायब हुई थी, उस दौरान उसकी मां घर में ही काम कर रही थी. मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे बच्ची को CCTV में देखा गया था, उसके बाद से ही वह गायब हो गई थी. शहर व ग्रामीण के सभी सोशल मीडिया ग्रुप पर बच्ची के फोटो भेजे गए, वहीं पुलिस भी बच्ची की तलाश में जुटी थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि वाल्मीकि धाम आश्रम समीप बच्ची की लाश बोरे में है.

Last Updated : Jun 9, 2023, 7:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.