ETV Bharat / state

Ujjain DPF Embezzlement Case: पूर्व जेल अधीक्षक उषाराज सहित 3 आरोपियों को भेजा गया इंदौर जेल - ujjain latest news

उज्जैन के केंद्रीय भेरूगढ़ जेल में 15 करोड़ का डीपीएफ घोटाला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने पूर्व जेल अधीक्षक उषाराज सहित 13 लोगों को आरोपी बनाया था. पुलिस ने आज शनिवार को 17 अप्रैल तक उषा राज, रिपुदमन, शैलन्द्र सिकरवार को इंदौर जेल भेज दिया, जबकि शुभम को उज्जैन की भैरवगढ़ जेल भेज गया है. बता दें कि पूर्व जेल अधीक्षक उषाराज ने अपनी जान को खतरा बताया था.

jail superintendent Usharaj sent to Indore jail
पूर्व जेल अधीक्षक उषाराज को इंदौर जेल भेजा
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 10:00 PM IST

उज्जैन। केंद्रीय भेरूगढ़ जेल में डीपीएफ घोटाले में अभी तक 9 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चार आरोपी अभी भी फरार हैं. उज्जैन पुलिस की एसआईटी लगातार जांच कर रही है. इस पूरे मामले में अभी तक पूर्व जेल अधीक्षक उषाराज के बैंक लॉकर से सोने के बिस्किट, चांदी और प्रॉपर्टी के दस्तावेज जब्त किए हैं. आज शनिवार को इन आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया गया. पूर्व जेल अधीक्षक उषाराज ने कोर्ट में गुहार लगाई की मुझे उज्जैन जेल नहीं भेजें. वहीं, कोर्ट ने उषाराज, रिपुदमन, शैलेन्द्र सिकरवार को इंदौर जेल और शुभम को उज्जैन की भैरवगढ़ जेल भेज दिया.

आरोपियों को किया कोर्ट में पेश: उज्जैन के भेरूगढ़ जेल में हुआ घोटाला मध्यप्रदेश नहीं बल्कि देश का अभी तक का सब से बड़ा घोटाला था. जेल कर्मचारियों के डीपीएफ से 15 करोड़ के गबन मामले में आरोपियों की 14 दिन की रिमांड खत्म होने बाद शनिवार को उषा राज सहित तीन अन्य को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. उषा राज ने अपनी जान पर खतरा बताते हुए मजिस्ट्रेट के सामने उज्जैन जेल की जगह कोई और जेल भेजने की मांग की. जिस पर कोर्ट ने 17 अप्रैल तक उषाराज, रिपुदमन, शैलन्द्र सिकरवार को इंदौर जेल और शुभम को उज्जैन की भैरवगढ़ जेल भेज दिया.

Also Read: संबंधित इन खबरों पर डालें एक नजर

13 लोगों को बनाया गया आरोपी: उज्जैन जेल में हुए 15 करोड़ के गबन में पुलिस ने अब तक 13 लोगों को आरोपी बनाया है. इनमें से 9 आरोपियों को भेरूगढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं चार आरोपी फरार हैं. कल शुक्रवार को जगदीश परमार की रिमांड खत्म होने पर उज्जैन कोर्ट ने महिदपुर जेल भेजा था. आज शनिवार को पूर्व जेल अधीक्षक उषाराज, रिपुदमन, शैलेन्द्र सिकरवार और शुभम बामोरी की रिमांड खत्म होने पर भैरवगढ़ पुलिस ने कोर्ट में पेश किया.

उज्जैन। केंद्रीय भेरूगढ़ जेल में डीपीएफ घोटाले में अभी तक 9 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चार आरोपी अभी भी फरार हैं. उज्जैन पुलिस की एसआईटी लगातार जांच कर रही है. इस पूरे मामले में अभी तक पूर्व जेल अधीक्षक उषाराज के बैंक लॉकर से सोने के बिस्किट, चांदी और प्रॉपर्टी के दस्तावेज जब्त किए हैं. आज शनिवार को इन आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया गया. पूर्व जेल अधीक्षक उषाराज ने कोर्ट में गुहार लगाई की मुझे उज्जैन जेल नहीं भेजें. वहीं, कोर्ट ने उषाराज, रिपुदमन, शैलेन्द्र सिकरवार को इंदौर जेल और शुभम को उज्जैन की भैरवगढ़ जेल भेज दिया.

आरोपियों को किया कोर्ट में पेश: उज्जैन के भेरूगढ़ जेल में हुआ घोटाला मध्यप्रदेश नहीं बल्कि देश का अभी तक का सब से बड़ा घोटाला था. जेल कर्मचारियों के डीपीएफ से 15 करोड़ के गबन मामले में आरोपियों की 14 दिन की रिमांड खत्म होने बाद शनिवार को उषा राज सहित तीन अन्य को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. उषा राज ने अपनी जान पर खतरा बताते हुए मजिस्ट्रेट के सामने उज्जैन जेल की जगह कोई और जेल भेजने की मांग की. जिस पर कोर्ट ने 17 अप्रैल तक उषाराज, रिपुदमन, शैलन्द्र सिकरवार को इंदौर जेल और शुभम को उज्जैन की भैरवगढ़ जेल भेज दिया.

Also Read: संबंधित इन खबरों पर डालें एक नजर

13 लोगों को बनाया गया आरोपी: उज्जैन जेल में हुए 15 करोड़ के गबन में पुलिस ने अब तक 13 लोगों को आरोपी बनाया है. इनमें से 9 आरोपियों को भेरूगढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं चार आरोपी फरार हैं. कल शुक्रवार को जगदीश परमार की रिमांड खत्म होने पर उज्जैन कोर्ट ने महिदपुर जेल भेजा था. आज शनिवार को पूर्व जेल अधीक्षक उषाराज, रिपुदमन, शैलेन्द्र सिकरवार और शुभम बामोरी की रिमांड खत्म होने पर भैरवगढ़ पुलिस ने कोर्ट में पेश किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.