उज्जैन। धर्मनगरी महाकाल के श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब श्रद्धालुओं को बाबा महाकाल के दर्शन दूर से नहीं बल्कि करीब जाकर भी मिल सकेंगे. जी हां श्रावण-भादों माह में श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा होने के कारण और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गर्भगृह से दर्शन व प्रवेश पर प्रतिबंधित था, लेकिन अब श्रद्धालुओं की संख्या में कमी होने के चलते बाबा महाकाल के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गर्भगृह से दर्शन प्रारम्भ कर दिये गये हैं. सामान्य श्रद्धालुओं के लिए यह सुविधा मंगलवार से शुक्रवार तक प्रारम्भ रहेंगी. सीमित संख्या में दर्शनार्थियों के होने पर शनिवार, रविवार व सोमवार को भी प्रयास रहेगा कि गर्भगृह से दर्शन कराए जा सकें.
बाबा महाकाल के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी
उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में सावन के महीने में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था. जिसके कारण महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को गर्भ गृह में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था. जिसके कारण श्रद्धालुओं को लाइन में लगकर और भगवान को दूर से देखकर दर्शन करना पड़ रहे थे, लेकिन अब मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं के लिए गर्भ गृह खोल दिया है.
Ujjain Mahakaleshwar Temple बाबा महाकाल का गणेश के रूप में हुआ श्रृंगार, तस्वीरों में करें दर्शन
श्रद्धालुओं की संख्या कम होने पर मंदिर समिति ने लिया फैसला
अब आम श्रद्धालु भी भगवान महाकाल के स्पष्ट दर्शन कर सकेंगे. यह सुविधा मंगलवार से शुक्रवार तक रहेगी क्योंकि इन दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या कम होती है. शनिवार, रविवार और सोमवार यह 3 दिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाती है. इसको ध्यान में रखते हुए मंदिर समिति ने यह निर्णय लिया है कि यदि इन 3 दिनों में भी श्रद्धालु की संख्या कम होती है तो गर्भ गृह खोला जाएगा. अगर संख्या बढ़ती है तो आम श्रद्धालुओं के लिए गर्भ गृह बंद रहेगा.Ujjain Baba Mahakal,Mahakal devotees entry to garbh grah,Ujjain Mahakal temple grabh grah opened