ETV Bharat / state

लव मैरिज का ऐसा अंजाम! हथेली पर शादी और जान देने की डेट लिखकर की सुसाइड की कोशिश - उज्जैन क्राइम न्यूज

उज्जैन में एक युवती ने हाथेली पर मेहंदी से विवाह और अपनी जिंदगी की आखिरी तारीख लिखकर खुदकुशी की कोशिश कर ली. वक्त पर उसका भाई पहुंच गया और युवती को बचा लिया. युवती का अस्पताल में इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि युवती का अपने पति से विवाद चल रहा था, जिसके बाद उसके आत्मघाती कदम उठाया है.

wrote marriage and suicide date on hands ujjain
उज्जैन में युवती ने की आत्महत्या की कोशिश
author img

By

Published : Jan 18, 2023, 1:33 PM IST

Updated : Jan 18, 2023, 2:20 PM IST

युवती ने की सुसाइड की कोशिश

उज्जैन। रामीनगर में किराये का मकान लेकर पति के साथ रहने वाली युवती ने पति से विवाद के बाद आत्महत्या की कोशिश की. भाई प्रिंस ने उसे गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है. पीड़िता ने हथेली पर मेहंदी से शादी की तारीख लिखने के बाद 16 जनवरी 2023 की लास्ट डेट लिखकर खुदकुशी का प्रयास किया. पुलिस इस पूरे मामले में जांच में जुटी है, लेकिन युवती अभी बयान देने की हालत में नहीं है. जैसे ही युवती बयान देने की हालत में आएगी वैसे ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

8 माह पहले जया ने आयुष से लव मैरिज की थी: युवती (उम्र 21 वर्ष) ने 8 माह पहले आयुष गोयल से लव मैरिज की थी. सोमवार रात युवती ने आत्महत्या की कोशि की. पड़ोस में रहने वाले भाई प्रिंस को जानकारी लगी वैसे ही भाई प्रिंस वहीं पहुंचा और गंभीर हालत में उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. प्रिंस ने बताया कि पीड़िता का पति पुजारी का काम करता है, दोनों के बीच आये दिन विवाद होता था. पीड़िता ने एक दिन पहले आयुष को मोबाइल पर वाइस मैसेज किया था जिसमें उसने कहा था कि मुझसे मिलने आ जाओ नहीं तो मैं मर जाऊंगी. आयुष ने उसका कोई जवाब नहीं दिया. युवती ने हथेली पर शादी की तारीख लिखने के बाद 16 जनवरी 23 की लास्ट डेट लिखकर आत्महत्या की कोशिश की.

Indore Crime News यूनिवर्सिटी में पदस्थ कर्मचारी की पत्नी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा "पति को न करें परेशान"

बयान देने की हालत में नहीं है युवती: अभिषेक आनंद ने बताया कि माधवनगर थाने पर एक हॉस्पिटल से मामला आया था की एक युवती ने आत्महत्या की कोशिश की है. सूचने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची. वहां पर डॉक्टर ने डिक्लेयर किया कि अभी युवती बयान देने की हालत में नहीं है उसके बाद जांच पूरी की जाएगी. पीड़िता के हाथ में दो डेट पायी गईं हैं.

युवती ने की सुसाइड की कोशिश

उज्जैन। रामीनगर में किराये का मकान लेकर पति के साथ रहने वाली युवती ने पति से विवाद के बाद आत्महत्या की कोशिश की. भाई प्रिंस ने उसे गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है. पीड़िता ने हथेली पर मेहंदी से शादी की तारीख लिखने के बाद 16 जनवरी 2023 की लास्ट डेट लिखकर खुदकुशी का प्रयास किया. पुलिस इस पूरे मामले में जांच में जुटी है, लेकिन युवती अभी बयान देने की हालत में नहीं है. जैसे ही युवती बयान देने की हालत में आएगी वैसे ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

8 माह पहले जया ने आयुष से लव मैरिज की थी: युवती (उम्र 21 वर्ष) ने 8 माह पहले आयुष गोयल से लव मैरिज की थी. सोमवार रात युवती ने आत्महत्या की कोशि की. पड़ोस में रहने वाले भाई प्रिंस को जानकारी लगी वैसे ही भाई प्रिंस वहीं पहुंचा और गंभीर हालत में उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. प्रिंस ने बताया कि पीड़िता का पति पुजारी का काम करता है, दोनों के बीच आये दिन विवाद होता था. पीड़िता ने एक दिन पहले आयुष को मोबाइल पर वाइस मैसेज किया था जिसमें उसने कहा था कि मुझसे मिलने आ जाओ नहीं तो मैं मर जाऊंगी. आयुष ने उसका कोई जवाब नहीं दिया. युवती ने हथेली पर शादी की तारीख लिखने के बाद 16 जनवरी 23 की लास्ट डेट लिखकर आत्महत्या की कोशिश की.

Indore Crime News यूनिवर्सिटी में पदस्थ कर्मचारी की पत्नी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा "पति को न करें परेशान"

बयान देने की हालत में नहीं है युवती: अभिषेक आनंद ने बताया कि माधवनगर थाने पर एक हॉस्पिटल से मामला आया था की एक युवती ने आत्महत्या की कोशिश की है. सूचने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची. वहां पर डॉक्टर ने डिक्लेयर किया कि अभी युवती बयान देने की हालत में नहीं है उसके बाद जांच पूरी की जाएगी. पीड़िता के हाथ में दो डेट पायी गईं हैं.

Last Updated : Jan 18, 2023, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.