उज्जैन। जिले की नागदा तहसील में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई. दरअसल थाना बिरला ग्राम क्षेत्र में दो नाबालिग दोस्त नहाने के लिए हनुमान पाल डैम गए थे. उसी दौरान दोनों दोस्त डूब गए जिससे दोनों की मौत हो गई. वहीं दूसरा मामला नागदा मंडी थाना क्षेत्र का है. जिसमें एक युवक तलाब में भैंस चराने गया था. इसी दौरान तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया है.
हनुमान पाल डैम घूमने गए थे दो दोस्त: दरअसल आदिनाथ कॉलोनी में रहने वाले शाहनवाज पिता मुदस्सर (उम्र 15 वर्ष) व नवेद पिता रफीक (उम्र 13 साल) मंगलवार दोपहर में दोस्त लखन के साथ घर से कुछ ही दूर स्थित दर्शन थाना क्षेत्र के हनुमान पाल डैम पर घूमने गए थे. नहाते वक्त गहरे पानी में जाने से दोनों लड़के डूबकर मौत के आगोश में चले गए. पुलिस ने लोगों की मदद से दोनों बच्चों को बाहर निकाल और पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिए. दोनों बच्चे आपस में रिश्तेदार हैं. नवेद जैन हाईस्कूल में कक्षा 7 वीं और शाहनवाज सरकारी बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 8 वीं का छात्र था.
डूबने से युवक की मौत: नागदा के मंडी थाना क्षेत्र में भैंस को चराने गए युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, नागदा स्थित ग्राम डाबड़ी का राहुल गुर्जर (उम्र 25 साल) मंगलवार सुबह 10 बजे भैंसों को चराने के लिए तालाब किनारे गया था. दोपहर तीन बजे परिजनों को राहुल के डूबने की सूचना मिली. राहुल किस तरह डूबा यह तो पता नहीं चला लेकिन शव को पुलिस ने लोगों की मदद से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया. मंडी थाने के जांच अधिकारी ने बताया कि ''एक युवक के तालाब में डूबने की सूचना मिली थी. उसका शव तालाब से बरामद कर लिया है.''