उज्जैन। प्रदेश में हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. कई इलाकों में आए दिन बाढ़ की खबरें सुनने में आती हैं कि लोग अपनी जान जोखिम में डालकर उफनते नदी-नाले पार कर रहे हैं. इस दौरान कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ती है, लेकिन कुछ लोग बच भी जाते हैं. ऐसा ही एक मामला उज्जैन के करनावत उन्हेल रोड पर गंभीर नदी पर बने पुल पर देखने को मिला. जहां पुल पार करते समय दो युवक बह गये. हालांकि, किसी तरह तैरकर दोनों ने अपनी जान बचाई.
आसपास हो रही लगातार बारिश के चलते करनावत उन्हेल रोड पर बने गंभीर नदी के पुल के ऊपर से पानी तेजी से बह रहा है. उसी बहाव के बीच दो युवक बाइक निकालने का प्रयास कर रहे थे. तभी दोनों युवक नदी में गिर गए. गनीमत रही कि दोनों युवकों को तैरना आता था तो वे तैरकर किनारे पहुंच गए. लगातार ऐसे मामले सामने आते हैं, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं देता और ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर नाला पार करते रहते हैं.